Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Sep, 2024 01:27 PM
टीवी का पाॅपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में इस शो से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। खबर थी कि शो के मेकर्स ने सोनू उर्फ एक्ट्रेस पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है। वहीं अब इस नोटिस पर...
मुंबई: टीवी का पाॅपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में इस शो से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। खबर थी कि शो के मेकर्स ने सोनू उर्फ एक्ट्रेस पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है। वहीं अब इस नोटिस पर पलक का रिएक्शन सामने आया है। इसके साथ ही बताया जा 30 सितंबर सेट पर उनका आखिरी दिन है। इतना ही नहीं उन्होंने शो से जाते-जाते मेकर्स की पोल खोल दी।
एक्ट्रेस ने उनपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। पलक सिंधवानी के मुताबिक मेकर्स के लगातार परेशान करने के कारण उन्हें पैनिक अटैक तक आया था।पलक सिंधवानी और उनकी टीम ने एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर जाहिर किया कि वह शो छोड़ रही हैं।
पलक सिंधवानी ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने 2019 में बतौर सोनू 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कदम रखा था। उन्होंने जो एग्रीमेंट साइन किया, मेकर्स ने उसे उन्हें पढ़ने का मौका तक नहीं दिया। यहां तक कि पलक सिंधवानी ने कई बार एग्रीमेंट की कॉपी भी मांगी, लेकिन प्रोडक्शन हाउस का कहना था कि वह किसी को भी इसकी कॉपी नहीं देते हैं।
साथ ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ हुए उनके एग्रीमेंट में कहीं भी मना नहीं किया गया था कि पलक सिंधानी थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं रह सकती हैं।पलक सिंधवानी ने अपने बयान में जाहिर किया कि सेट पर प्रोडक्शन हाउस द्वारा उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। मेकर्स के लगातार शोषण के कारण उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
मेकर्स ने किया ब्लैकमेल
पलक सिंधवानी ने 8 अगस्त को ही मेकर्स संग मीटिंग में TMKOC छोड़ने की इच्छा जताई थी। वहीं 7 सितंबर को हुई मीटिंग में भी उन्होंने मेकर्स संग मुलाकात कर फॉर्मैलिटी निभाने का फैसला किया था लेकिन मेकर्स ने पलक को ब्लैकमेल किया, साथ ही उन्हें धमकियां भी दीं।
सेट पर आया पेनिक अटैक
14 सितंबर को पलक सिंधवानी को पैनिक अटैक आया था। इस बारे में पता चलने के बाद भी मेकर्स ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
करियर खत्म करने की धमकी
वहीं 18 सितंबर को हुई मीटिंग में प्रोडक्शन हाउस ने उसे धमकी दी कि वह उसका सोशल मीडिया एकाउंट खत्म कर देंगे साथ ही उसका करियर भी बर्बाद कर देंगे। पलक की स्थिति बिगड़ने के बाद भी मेकर्स ने उसे छुट्टी नहीं दी।
नहीं दिए 21 लाख
पलक सिंधवानी का दावा है कि मेकर्स ने उनकी मेहनत की कमाई तक नहीं दी है, जो कि 21 लाख रुपए से ज्यादा है।