मार्केट में आई एक पैर वाली जींस, अनोखे फैशन को देख छूट जाएगी हंसी

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2025 04:15 PM

one legged jeans priced rs 38 000 divides the internet

फैशन के नाम पर आजकल कुछ भी पहन लेते हैं। वहीं  बड़े-बड़े ब्रांड्स भी फैशन पर अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हैं।सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही अजीबोगरीब फैशन चल रहा है एक पैर वाली जींस। जी हां, इस एक पैर वाली जींस की कीमत  38,345 रुपये...

मुंबई: फैशन के नाम पर आजकल कुछ भी पहन लेते हैं। वहीं  बड़े-बड़े ब्रांड्स भी फैशन पर अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हैं।सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही अजीबोगरीब फैशन चल रहा है एक पैर वाली जींस। जी हां, इस एक पैर वाली जींस की कीमत  38,345 रुपये ($440) है। फ्रांसीसी लक्जरी लेबल कोपरनी (French luxury label Coperni) की इस हटके डिजाइन ने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है।

PunjabKesari

कपड़े पर दिए डिस्क्रिप्शन मे लिखा है "एक हाई वेस्ट के साथ डिज़ाइन किया गया, पैर वाले बूटकट सिल्हूट के साथ सी बीच शॉर्ट्स को जोड़ता है जो परंपरा से एक रेडिकल डिपार्चर को दर्शाता है।" क्रिस्टी सारा, एक फैशन इंफ्लुएंसर ने अपरंपरागत जींस को आज़माते और अपनी राय देते हुए वीडियो शेयर किया। 

PunjabKesari

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सारा इस जींस को पहनने जाती हैं, उनके पति कहते हैं- "इसमें एक पैर क्यों नहीं है?" वह आगे कहते हैं- "कोई भी इसे नहीं पहनेगा।"

PunjabKesari

सारा वीडियो में कहती हैं कि ये डिजाइन भले ही अटपटा लग रहा है लेकिन इस विचार के वह पूरी तरह खिलाफ नहीं हैं। वह कहती हैं- "मैं इससे नाराज़ नहीं हूं। बेशक, मुझे एक बड़े आकार की ज़रूरत है, यह मेरी पसंद के हिसाब से थोड़ा छोटा है।"
 

 

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!