Edited By suman prajapati, Updated: 19 Oct, 2025 10:38 AM

फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बेहद लग्जरी लाइफ जीती है। ब्रांडेड कपड़ों से लेकर महंगे पर्स तक वह अपने पैसे सारे शौक पूरे करने में खर्च करती हैं। वहीं, हाल ही में निया ने खुद को बड़ा तोहफा दिया है। एक्ट्रेस दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर एक लग्जरी...
मुंबई. फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बेहद लग्जरी लाइफ जीती है। ब्रांडेड कपड़ों से लेकर महंगे पर्स तक वह अपने पैसे सारे शौक पूरे करने में खर्च करती हैं। वहीं, हाल ही में निया ने खुद को बड़ा तोहफा दिया है। एक्ट्रेस दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर एक लग्जरी कार घर लाई हैं। नई कार के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें उनके चेहरे पर नई कार घर लाने की अलग ही खुशी दिखाई दे रही है।

धनतेरस के दिन निया शर्मा ने मर्सिडीज AMG कार खरीदी है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। यह एक येलो कलर की चमचमाती बेहद खूबसूरत कार है, जिसे घर लाते ही निया ने उसकी पूजा की।
एक्ट्रेस ने नारियल फोड़कर कार की पूजा की और फिर उसके साथ शानदार पोज भी दिए। इसके बाद निया अपनी नई गाड़ी में बैठकर भी पोज देती नजर आईं।

इस दौरान निया शर्मा ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं और इस मौके पर उनके साथ एक्ट्रेस की मां और भाई भी नजर आए। इसके बाद निया ने नई गाड़ी में दिवाली पार्टी भी अटैंड की।

काम की बात करें तो निया शर्मा को आखिरी बार शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था।