Netflix की सबसे बड़ी डील, 481 करोड़ में खरीदे नताली पोर्टमैन की फिल्म ‘गुडसेक्स’ के राइट्स

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Mar, 2025 10:41 AM

netflix s biggest deal bought the rights of natalie portman film for 481 crore

नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में सबसे बड़ा नाम बन चुका है। हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे उसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म...

मुंबई. नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में सबसे बड़ा नाम बन चुका है। हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे उसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘गुडसेक्स’ के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक बड़ी रकम चुकाई है, जिसके बाद यह डील सुर्खियों में आ गई है।


 

PunjabKesari

नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी डील
नेटफ्लिक्स ने नताली पोर्टमैन की फिल्म ‘गुडसेक्स’ के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 55 मिलियन डॉलर (जो लगभग 481 करोड़ रुपये के बराबर है) की मोटी रकम अदा की है। यह डील एक बड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हुई, जिसमें वार्नर ब्रदर्स, अमेज़न, एप्पल जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स ने भी बोली लगाई थी। हालांकि, अंत में नेटफ्लिक्स ने बाजी मारी और इस फिल्म के अधिकार हासिल किए।

PunjabKesari

 

इस डील को हॉलीवुड की सबसे बड़ी डील्स में गिना जा रहा है, हालांकि, यह ‘ए मैन कॉल्ड ऑटो’ (A Man Called Otto) की डील से पीछे है, जिसे सोनी ने 60 मिलियन डॉलर में खरीदा था। लेकिन फिर भी यह डील नेटफ्लिक्स की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी या सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।

‘गुडसेक्स’ की कहानी  
‘गुडसेक्स’ की कहानी एक 40 साल की उम्र पार कर चुकी एक सफल कपल्स थेरेपिस्ट एली की है, जो लंबे असफल रिश्तों के बाद अचानक डेटिंग की दुनिया में वापस धकेल दी जाती है।  

इस फिल्म का निर्माण नताली पोर्टमैन और सोफी मास की प्रोडक्शन कंपनी माउंटेनए द्वारा किया जा रहा है। वहीं, गोल्डन ग्लोब विजेता लीना डनहम ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!