नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के रिश्ते में आई खटास! शादी के चार साल बाद दी तलाक की अर्जी

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Nov, 2025 12:36 PM

neil bhatt and aishwarya sharma filed for divorce after four years of marriage

एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक गिने जाते हैं, लेकिन अब दोनों की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आता प्रतीत हो रहा है। हाल ही में इस कपल को लेकर सोशल मीडिया पर एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है...

मुंबई. एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक गिने जाते हैं, लेकिन अब दोनों की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आता प्रतीत हो रहा है। हाल ही में इस कपल को लेकर सोशल मीडिया पर एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। शादी के 4 साल बाद ये कपल अलग होने जा रहा है।

  PunjabKesari


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुम हैं किसी के प्यार' में फेम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने आधिकारिक तौर पर तलाक की अर्जी दे दी है। यह दोनों सच में अलग हो रहे हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट में दोनों के करीबी सूत्र ने बताया, "नील और ऐश्वर्या काफी समय से अलग रह रहे थे। अब उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी है और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि तलाक की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि दोनों अब साथ नहीं हैं।" 

 

PunjabKesari
वहीं, इन खबरों पर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐश्वर्या और नील के अलग होने की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है।

 PunjabKesari


नील-ऐश्वर्या की मुलाकात
बता दें, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में की शूटिंग के दौरान हुई थी। यही से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद कपल ने साल 2021 में शादी रचा ली और  बाद में बिग बॉस 17 में भी एक साथ नजर आए थे।
 
 
जय भानुशाली-माही विज के तलाक की भी उठी थीं खबरें

बता दें, इससे पहले  जय भानुशाली और माही विज के अलग होने की खबरें आई थीं, हालांकि उन्होंने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!