नाक से सिंदूर, पैरों में आल्ता..'बालिका वधू' की गहना की छठ पूजा, 36 घंटे का निर्जला उपवास रख मारवाड़ी बहू ने उगते सूरज को दिया अर्ध्य

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2024 03:28 PM

neha marda celebrates chhath puja with full fervour

छठ पर्व बीते दिन हर जगह खूब धूमधाम से मनाया गया। केवल बिहार ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में छठ पर्व की रौनक देखने को मिली।'बालिका वधू' की गहना यानी की एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने पटना में अपने ससुराल में छठ पूजा की है। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर...

नाक से सिंदूर, पैरों में आल्ता..'बालिका वधू' की गहना की छठ पूजा, 36 घंटे का निर्जला उपवास रख मारवाड़ी बहू ने उगते सूरज को दिया अर्ध्य

मुंबई:  छठ पर्व बीते दिन हर जगह खूब धूमधाम से मनाया गया। केवल बिहार ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में छठ पर्व की रौनक देखने को मिली।'बालिका वधू' की गहना यानी की एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने पटना में अपने ससुराल में छठ पूजा की है।

PunjabKesari

इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की। नेहा मर्दा ने छठ पूजा के लिए सोलह श्रृंगार किया। एक्ट्रेस येलो कलर की साड़ी में नजर आईं जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।

PunjabKesari

नेहा मर्दा ने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाया था। नाक में नथ, पैरों में आलता,नेकलेस और लंबी सी मांग एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रही थी। तस्वीरों में नेहा मर्दा हाथ में फलों का थाल लिए दिख रही हैं, जिसे छठी कहते हैं।

PunjabKesari

छठ पूजा के लिए सुबह-सुबह सूरज के उगने तक पानी में खड़ा रहना होता है और सूरज को अर्ध्य देना होता है। ऐसे में नेहा मर्दा भी पूजा के दौरान पानी में हाथ जोड़कर खड़ी नजर आईं। छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है। वहीं एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने भी अपना व्रत पूरी श्रद्धा के साथ रखा साथ ही खुशी-खुशी छठ का त्यौहार भी मनाया।

PunjabKesari

नेहा मर्दा ने छठी मैय्या से जुड़ी हर एक रस्म को बखूबी निभाया। नेहा मर्दा ने छठ से जुड़े वीडियोज और फोटोज पहले भी शेयर किए हैं, जिसमें एक्ट्रेस भक्ति में लीन नजर आईं।

PunjabKesari

बता दें कि नेहा मर्दा  ने 2012 में पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी। शादी के लगभग 11 साल बाद कपल के घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी। कुछ दिन पहले ही नेहा मर्दा ने परिवार के साथ दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!