Stranger Things फेम मिली ब्राउन ने बॉडी पर तंज कसने वालों को लगाई लताड़, बोलीं-ये एक औरत की अपीरयेंस का मजाक उड़ाने...

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2025 01:18 PM

millie bobby brown slams media for bullying over appearance

'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है। मिली बॉबी ब्राउन ने  सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया और मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है।उन्होंने...


लंदन: 'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है। मिली बॉबी ब्राउन ने  सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया और मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है।उन्होंने कहा कि वो कैसी दिखती हैं, क्या पहनती हैं और खुद को कैसे पेश करती हैं उसके लिए वो किसी को जवाब नहीं देंगी और ना ही इसके लिए शर्मिंदा हैं।Millie Bobby Brown ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर कहा-'मैं कुछ ऐसा कहना चाहती हूं, जो मेरे विचार से मुझसे कहीं ज्यादा बड़ा है, जो हर उस यंग औरत को प्रभावित करता है, जो पब्लिक स्क्रूटनी के तहत बड़ी होती है। मुझे लगता है कि इस बारे में बोलना जरूरी है।'

PunjabKesari

 

इसके बाद मिली ने आगे कहा-'मैंने इस इंडस्ट्री में 10 साल की उम्र से काम करना शुरू किया था। मैं दुनिया के सामने बड़ी हुई और किसी कारण से लोग मेरे साथ नहीं बढ़ पाते। इसकी बजाय वे ऐसा बर्ताव करते हैं, जैसे मुझे समय में स्थिर रहना चाहिए। जैसे कि मुझे अभी भी वैसा ही दिखना चाहिए, जैसा कि मैं 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 1' में दिखती थी और क्योंकि मैं ऐसा नहीं करती इसलिए अब मैं एक लक्ष्य हूं। आइए उन लेखों, सुर्खियों, उन लोगों के बारे में बात करें, जो युवा महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए इतने बेताब हैं।'


 मिली ने कुछ हेडलाइन्स लिखी हैं जो उनके ऊपर छपे आर्टिकल की हैं। इनमें लिखा गया है- लिडिया हॉकेन ने लिखा 'मिली बॉबी ब्राउन जैसे जेनरेशन जेडर्स की उम्र इतनी बुरी तरह क्यों बढ़ रही है?'। 'मिली बॉबी ब्राउन ने अपने चेहरे पर क्या कर लिया है? लेखक: जॉन एली।' 'मिली बॉबी ब्राउन को किसी की मां समझ लिया गया, क्योंकि वह छोटी बहन एवा को एलए में गाइड कर रही थी- कैसी कारपेंटर ने लिखा। 'लिटिल ब्रिटेन के मैट लुकास ने मिली बॉबी ब्राउन के नए 'मॉमी मेकओवर' लुक पर क्रूर प्रहार किया है' - बेथन एडवर्ड्स द्वारा लिखित।'

PunjabKesari

मिली आगे लिखती हैं-'ये एक औरत की अपीरयेंस का मजाक उड़ाने वाले पर सवाल उठाने की बजाय अपमान को बढ़ाता है। ये पत्रकारिता नहीं है। ये बुली है। ये फैक्ट कि एडल्ट राइटर्स अपना समय मेरे चेहरे, मेरे शरीर, मेरी पसंद का एनालिस्ट करने में बिता रहे हैं। ये परेशान करने वाला है। फैक्ट ये है कि इनमें से कुछ आर्टिकल महिलाओं द्वारा लिखे गए हैं! इससे भी बदतर। हम हमेशा यंग औरतों का समर्थन करने और उन्हें आगे बढ़ाने की बात करते हैं लेकिन जब समय आता है तो क्लिक के लिए उन्हें नीचा दिखाना आसान लगता है। निराश लोग यह नहीं देख सकते कि एक लड़की अपनी शर्तों पर महिला बन रही है, न कि उनकी शर्तों पर।'

उन्होंने आगे लिखा-''मैं बड़ी होने के लिए माफी मांगने से इनकार करती हूं। मैं उन लोगों की अवास्तविक अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए खुद को छोटा बनाने से इनकार करती हूं, जो एक लड़की को महिला बनते हुए नहीं देख सकते। मैं इस बात के लिए शर्मिंदा नहीं होऊंगी कि मैं कैसी दिखती हूं, कैसे कपड़े पहनती हूं या खुद को कैसे पेश करती हूं। हम एक ऐसे समाज में बदल गए हैं, जहां तारीफ करने की तुलना में आलोचना करना बहुत आसान है। कुछ अच्छा कहने के बजाय कुछ भयानक कहने की जल्दीबाजी क्यों होती है? अगर आपको इससे कोई समस्या है, तो मुझे हैरानी होगी - ऐसा क्या है जो वास्तव में आपको इतना असहज बनाता है? चलो कुछ बेहतर करते हैं। सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हर उस युवा लड़की के लिए जो बिना किसी डर के बड़ी होने की हकदार है कि बस मौजूद होने के कारण उसे तोड़ दिया जाएगा।'


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!