बिग बॉस में मीका सिंह की धमाकेदार एंट्री, कौन होगा घर से बाहर?

Edited By Rahul Rana, Updated: 26 Oct, 2025 03:03 PM

mika singh s explosive entry in bigg boss who will be out of the house

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते वीकेंड वार का माहौल काफी धुआंधार रहा। शनिवार को सलमान खान ने घरवालों को कड़ी चेतावनी दी थी, लेकिन रविवार के एपिसोड में माहौल पूरी तरह बदल गया। इस बार शो में धमाल मचाने के लिए सिंगर मीका सिंह पहुंचे, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स...

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते वीकेंड वार का माहौल काफी धुआंधार रहा। शनिवार को सलमान खान ने घरवालों को कड़ी चेतावनी दी थी, लेकिन रविवार के एपिसोड में माहौल पूरी तरह बदल गया। इस बार शो में धमाल मचाने के लिए सिंगर मीका सिंह पहुंचे, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया।

मीका सिंह की धमाकेदार एंट्री और सलमान संग डांस
मीका सिंह अपने नए गाने 'गुंडा' के प्रमोशन के लिए शो में आए और घरवालों के साथ इंटरैक्शन किया। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मीका गाते-नाचते घर में एंट्री लेते हैं। सलमान खान भी उनके साथ थिरकते नजर आए। मीका ने घरवालों को बताया कि उनका गाना मस्ती और एनर्जी से भरा है। उनके आने से घर का माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार हो गया। सभी कंटेस्टेंट्स हंसते-खिलखिलाते नजर आए।

घरवालों के साथ मस्ती और हंसी का माहौल
मीका के आने से कंटेस्टेंट्स भी पूरी तरह एंटरटेनमेंट मोड में आ गए। हर कोई उनके संग खेलों और नॉनस्टॉप मस्ती में व्यस्त नजर आया। घर में मीका की एनर्जी ने शो का टेम्पो बढ़ा दिया और दर्शकों को भी खूब एंटरटेनमेंट मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

कौन होगा इस हफ्ते आउट?
एपिसोड के अंत में सलमान खान एलिमिनेशन की घोषणा करेंगे। इस हफ्ते डबल एविक्शन की चर्चाएं हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नेहल और बसीर अली शो से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, दोनों के बाहर होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। रात के एपिसोड में ही खुलासा होगा कि कौन सच में घर से बाहर हुआ।

शो में बढ़ता ड्रामा और रोमांच
मीका सिंह की एंट्री और सलमान के फन एलिमेंट के साथ, इस वीकेंड वार ने बिग बॉस के रोमांच को और बढ़ा दिया। कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाएं और एलिमिनेशन का सस्पेंस दर्शकों के लिए शो को और रोचक बना रहा है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!