इंडिया गेट पर टॉवल लपेट पहुंची मॉडल, डांस करके बनाया वीडियो

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Nov, 2024 05:20 PM

kolkata dances in towel at india gate for international men day

दिल्ली में स्थित इंडिया गेट भारत की शान है। यह एक ऐतिहासिक और खूबसूरत राष्ट्रीय स्मारक है। हाल ही में इंडिया गेट के सामने एक माॅडल ने ऐसी हरकत की जिसे देख  इंटरनेट यूजर्स का खून खोल गया। दरअसल, सन्नति मित्रा नाम की मॉडल ने अपने सोशल मीडिया पर इंडिया...

मुंबई: दिल्ली में स्थित इंडिया गेट भारत की शान है। यह एक ऐतिहासिक और खूबसूरत राष्ट्रीय स्मारक है। हाल ही में इंडिया गेट के सामने एक माॅडल ने ऐसी हरकत की जिसे देख  इंटरनेट यूजर्स का खून खोल गया। दरअसल, सन्नति मित्रा नाम की मॉडल ने अपने सोशल मीडिया पर इंडिया गेट के सामने टॉवल में डांस करने की एक रील पोस्ट की।

PunjabKesari

 

क्लिप में महिला को सफेद रंग की टॉवल लपेटकर इंडिया गेट पर चप्पल पहने हुए डांस करता देखा जा सकता है। Instagram पर @sannati__ ने अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बधाई देते हुए एक पोस्ट लिखा है, जिस पर उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari


मॉडल को इंडिया गेट के सामने टॉवेल लपेटकर डांस करता देख यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए हैं। कमेंट सेक्शन में इंटरनेट की जनता दिल्ली पुलिस से महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। इसके साथ ही मॉडल को भी नसीहत देते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

एक शख्स ने लिखा- दिल्ली पुलिस से गुजारिश है ऐसे लोगों को सजा दें। दूसरे ने कहा कि ये क्या बकवास है, इसने तो अपनी सारी हदें पार कर दीं। तीसरे ने लिखा कि यह अश्लीलता है और मुझे नहीं पता कि यह मेरी फीड में क्यों आया। चौथे यूजर ने कहा कि काश! मैं वहां होती फिर बताती।

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!