Kate Cassidy की हालत हुई खराब, बाॅयफ्रेंड Liam Payne की मौत के बाद सदमें में हसीना

Edited By Rahul Rana, Updated: 30 Nov, 2024 03:46 PM

kate cassidy s condition worsens after boyfriend liam payne s death

वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य लियाम पायने की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड केट कैसिडी बेहद दुखी नजर आईं। लियाम की मौत पर उन्होंने कहा कि वह उन्हें बचा सकती थीं और उनकी मदद की जा सकती थी, जबकि उनके टूटे हुए इमोशंस ने सभी को हैरान कर दिया।

बाॅलीवुड तड़का : वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पायने की मौत का मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है। उनकी मौत के बाद, उनकी गर्लफ्रेंड केट कैसिडी इस गम से पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं। हाल ही में, केट को पहली बार लंदन में देखा गया, जहां उनका हाल देखकर लोग हैरान रह गए।

लियाम की मौत के बाद पहली बार दिखीं केट कैसिडी

लियाम की मौत और अंतिम संस्कार के कुछ दिनों बाद, केट कैसिडी को लंदन के एक कैफे के बाहर देखा गया। इस दौरान वे बहुत परेशान और बेचैन नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो गईं, जिसमें वे कैफे में बैठकर कॉफी पी रही थीं। उनकी आंखों में आंसू थे और वे खुद को रोने से रोक नहीं पा रही थीं। एक समय तो ऐसा था जब केट फोन पर कुछ देखती हैं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

केट कैसिडी का दावा

एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि केट का दिल टूट चुका है और वे पूरी तरह से शोक में डूब चुकी हैं। हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें लियाम को अर्जेंटीना के एक होटल की लॉबी से बाहर ले जाया जा रहा था। केट ने इस फुटेज को देखा और दावा किया कि लियाम को बचाया जा सकता था, और अगर मदद की जाती तो वे आज हमारे बीच होते।

PunjabKesari

लियाम की मौत का कारण

लियाम पायने की मौत 17 अक्टूबर को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी। बताया गया कि वह होटल की बालकनी से गिर गए थे। पहले इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन बाद में जांच में इसे मर्डर बताया गया। फिलहाल, लियाम की मौत की सही वजह की जांच जारी है, और मामले का हल अभी तक सामने नहीं आया है।

 

 


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!