Edited By suman prajapati, Updated: 05 Sep, 2025 09:52 AM

देश में इन दिनों गणेशोत्सव की खूब धूम देखने को मिल रही है। लोग अपने घर पर बप्पा को कुछ दिनों तक स्थापित करने के बाद धूमधाम से उनकी विदाई कर रहे हैं। इस मौके पर लोग डीजे पर जोरों से संगीत लगाकर डांस करते और ढोल नगाड़ों के साथ विघ्नहर्ता को विदाई दे...
मुंबई. देश में इन दिनों गणेशोत्सव की खूब धूम देखने को मिल रही है। लोग अपने घर पर बप्पा को कुछ दिनों तक स्थापित करने के बाद धूमधाम से उनकी विदाई कर रहे हैं। इस मौके पर लोग डीजे पर जोरों से संगीत लगाकर डांस करते और ढोल नगाड़ों के साथ विघ्नहर्ता को विदाई दे रहे है। इसी बीच हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर ने शोर-शराबे के साथ गणेश उत्सव मनाने पर अपना नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि भक्ति का मतलब दूसरों को परेशान करना नहीं होना चाहिए।
‘बिग बॉस 18’ फेम कशिश कपूर ने गणपति विसर्जन के दौरान बज रहे ढोल-ताशों पर नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे 20वीं मंजिल पर रहती हैं और उनके घर की खिड़कियां-दरवाजे बंद होने के बावजूद उन्हें उस तेज आवाज से सिर में दर्द हो गया।
कशिश ने सीधे कहा, ‘दूसरों को परेशान करके कौन सी भक्ति होती है?’ उन्होंने कहा कि विसर्जन उत्सव है, उन्हें उसमें जाना पसंद है, लेकिन ढोल-ताशों का 3.5 घंटे तक चलना कहीं तो हद भी होती है। वे पूछती हैं कि क्या भगवान इतना ही प्रभावित होंगे कि लोग इतनी देर शोर मचाकर पूजा करें?
कशिश ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा-'उत्सव हो, मगर ‘थोड़ा लॉजिकल और रिजनेबल वॉल्यूम पर बजाओ’, क्योंकि भगवान उनकी भक्ति समझेंगे। उन्होंने यह भी माना कि लोग शराब के नशे में शोर कर रहे होंगे।'
कशिश का ये पोस्ट सामने आने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जबकि कई उनका समर्थन जता रहे हैं।