पति के नाम से संबोधित किए जाने पर भड़कीं जया को Kangana का जवाब, कहा-उनको पैनिक अटैक आ जाता है

Edited By suman, Updated: 01 Sep, 2024 10:29 AM

kangana s reply to jaya who got angry on being addressed by husband name

दिग्गज एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन का भड़काऊ अंदाज किसी से छिपा नहीं है और जरा सी बात पर जल्द ही भड़क जाती है और अपना गुस्सा भी जाहिर करती नजर आती हैं। पिछले दिनों वह खुद को पार्लियामेंट में पति अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किए जाने पर गर्माती नजर...

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन का भड़काऊ अंदाज किसी से छिपा नहीं है और जरा सी बात पर जल्द ही भड़क जाती है और अपना गुस्सा भी जाहिर करती नजर आती हैं। पिछले दिनों वह खुद को पार्लियामेंट में पति अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किए जाने पर गर्माती नजर आई थी। ऐसे में अब हाल ही में नई सांसद और कंगना ने जया के इस रवैये पर अपने टिप्पणी की है, जिसको लेकर वह खूब चर्चा बटोर रही हैं।

PunjabKesari

जया के उस रिएक्ट पर हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा, ''ये बहुत ही शर्म की बात है। प्रकृति ने महिला और आदमी को अलग बनाया है और दोनों के बीच खूबसूरत अंतर है। आजकल फेमिनिज्म के नाम पर कुछ महिलाएं खराब डायरेक्शन में जाने से नहीं चूक रहीं। हमारी सोसाइटी उस डायरेक्शन में जा रही है, जहां उन्होंने एरोगेंस को छोड़ा नहीं है। चीजें ऐसी होती हैं, जैसे कि लोगों को लगता है कि मेरी आइडेंटिटी कहीं छूट गई है, उनको पैनिक अटैक आ जाता है। लोग इतना डरे हुए हैं, जबकि ये कितनी बुरी बात है।'' 

 

बता दें, इससे पहले भी कंगना और जया के बीच गहमागही हो चुकी है। कुछ समय पहली एक्ट्रेस ने जया के थाली में छेद वाले बयान पर उन्हें जवाब दिया था, जिसके बाद से दोनों के बीच खूब ठनी थी। वहीं अब एक बार फिर पंगा गर्ल ने जया को उनके ही बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!