Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Nov, 2023 02:59 PM
हॉलीवुड एक्ट्रेस Kaia Gerber अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। Kaia Gerber को जब भी कहीं स्पाॅट किया जाता है तो उनका स्टनिंग लुक फैंस को अपना दीवाना बना देता है। हाल ही में Kaia Gerber को सुपर माॅम Cindy Crawford के साथ 74th नेशनल बुक...
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस Kaia Gerber अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। Kaia Gerber को जब भी कहीं स्पाॅट किया जाता है तो उनका स्टनिंग लुक फैंस को अपना दीवाना बना देता है। हाल ही में Kaia Gerber को सुपर माॅम Cindy Crawford के साथ 74th नेशनल बुक अवार्ड्स में स्पाॅट किया गया।
ये अवार्ड शो न्यूयॉर्क शहर में सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट में आयोजित था। इस दौरान 22 साल की Kaia Gerber ब्राउन कलर की स्लीवलेस फ्लोर-लेंथ में स्टनिंग दिखीं।
इस ड्रेस में वह अपना किलर फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं। हसीना नेबहुत कम एक्सेसरीज़ पहनीं थीं।Kaia Gerber सोने की बालियां और अंगूठी पेयर की थी। मिनिमल मेकअप Kaia Gerber के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
वहीं 90 के दशक की सुपरमॉडल सिंडी व्हाइट ब्लेजर, फिटेड पैंट में स्टाइलिश दिख रही हैं। फैंस मां-बेटी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म Sister Cities में देखा गया था।