बिग बॉस 19 में जेमी लीवर का फुल ऑन एंटरटेनमेंट, सोशल मीडिया पर छाया प्रोमो

Edited By Rahul Rana, Updated: 12 Oct, 2025 02:12 PM

jamie lever s full on entertainment in bigg boss 19 promo goes viral on social

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार दर्शकों को भरपूर हंसी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिला, जब मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और स्टैंड-अप आर्टिस्ट जेमी लीवर शो में मेहमान बनकर पहुंचीं। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री स्किल्स से...

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार दर्शकों को भरपूर हंसी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिला, जब मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और स्टैंड-अप आर्टिस्ट जेमी लीवर शो में मेहमान बनकर पहुंचीं। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री स्किल्स से जेमी ने मंच पर ऐसा तहलका मचाया कि घरवाले ही नहीं, खुद सलमान खान भी हंसी रोक नहीं पाए।

‘ठर्रा खान’ के गेटअप में आईं जेमी, फराह खान की मिमिक्री ने जीता दिल
जेमी लीवर ने शो में फराह खान के अंदाज़ में एंट्री की और खुद को मजाकिया अंदाज़ में "ठर्रा खान" कहकर इंट्रोड्यूस किया। शो का प्रोमो वीडियो पहले ही सामने आ चुका था, लेकिन एपिसोड ऑन-एयर होते ही जेमी ने पूरे माहौल को हल्का-फुल्का और मजेदार बना दिया। उन्होंने फराह खान की बेबाक शैली की शानदार मिमिक्री करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स की चुटकी ली और जमकर मस्ती की।

सलमान खान ने की जमकर तारीफ, बोले- "जॉनी लीवर से भी आगे"
जेमी की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर होस्ट सलमान खान ने भी उनकी खुले दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा,“तुम्हारे पापा (जॉनी लीवर) तो लेजेंड हैं, लेकिन तुम भी कम नहीं हो... शायद उनसे भी ज्यादा टैलेंटेड हो।”सलमान की इस तारीफ के बाद जेमी भावुक हो गईं और दर्शकों ने भी जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। शो के दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जेमी की एंट्री को "वीकेंड का वार" का सबसे एंटरटेनिंग मोमेंट बताया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

इस हफ्ते का एलिमिनेशन: जीशान कादरी हुए बाहर
हंसी-मजाक और मस्ती के बीच, वीकेंड का वार एक बड़ा मोड़ भी लेकर आया। इस हफ्ते जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे नॉमिनेटेड थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे कम वोट्स मिलने के चलते जीशान कादरी शो से बाहर हो गए हैं। जीशान का एलिमिनेशन जहां उनके फैंस के लिए निराशाजनक रहा, वहीं घर के कुछ सदस्यों जैसे अमाल मलिक, बसीर अली और शहबाज के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ।

सलमान का बदला अंदाज, कंटेस्टेंट्स से की शांति से बात
पिछले हफ्ते की कड़ी फटकार के बाद इस बार सलमान खान का अंदाज कुछ नरम और समझदारी भरा रहा। उन्होंने खासतौर पर तान्या मित्तल और नीलम गिरी से शांतिपूर्वक बातचीत की और उनके व्यवहार को लेकर कुछ जरूरी सलाहें दीं। सलमान ने घरवालों को याद दिलाया कि गेम जीतने के साथ-साथ इंसानियत बनाए रखना भी ज़रूरी है।

क्या आगे आएगा ट्विस्ट?
जेमी लीवर की जबरदस्त परफॉर्मेंस और एक शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद दर्शकों की उत्सुकता अब अगले हफ्ते के लिए बढ़ चुकी है। क्या अब घर में नए रिश्ते बनेंगे या पुरानी दुश्मनी और गहराएगी? क्या किसी वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी? और कौन बनेगा अगले हफ्ते का कैप्टन?
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!