Anupama: 'अनुज' के बाद अब 'राघव' ने छोड़ा शो,रूपाली गांगुली से अनबन बनी वजह! मनीष गोयल बोले-बिना चिंगारी के आग...

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2025 01:19 PM

is manish goel quit anupamaa due to rift with rupali ganguly

रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' टेलीविजन के टॉप शो में से एक है। टीआरपी चार्ट पर राज करने के साथ-साथ 'अनुपमा' कुछ विवादित कारणों से भी सुर्खियों में रहता है। जहां पिछले दिनों शो के सेट पर रियल पुलिस पहुंची थी। वहीं अब खबर है कि मनीष गोयल के कथित तौर...

मुंबई: रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' टेलीविजन के टॉप शो में से एक है। टीआरपी चार्ट पर राज करने के साथ-साथ 'अनुपमा' कुछ विवादित कारणों से भी सुर्खियों में रहता है। जहां पिछले दिनों शो के सेट पर रियल पुलिस पहुंची थी। वहीं अब खबर है कि मनीष गोयल के कथित तौर पर शो छोड़ दिया। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'अनुपमा' में राघव का किरदार निभाने वाले मनीष गोयल रूपाली गांगुली के साथ मतभेदों के कारण शो छोड़ रहे हैं।

PunjabKesari

 

 सूत्र ने दावा किया, 'मनीष और रूपाली के बीच मतभेद थे, यही वजह है कि वह शो छोड़ देंगे और फिर शो एक और लीप लेगा।' वहीं अब मनीष गोयल ने रूपाली गांगुली के साथ अपने मनमुटाव की अफवाहों का खंडन किया। एक्टर ने अटकलों पर हंसते हुए कहा- 'यह पूरी तरह से झूठ है। रूपाली और मेरी पहचान आज की नहीं है। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब से मैं मुंबई आया हूं। यह चौथी बार है जब मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। आमतौर पर चिंगारी के बिना आग नहीं होती है लेकिन इस मामले में न तो चिंगारी है और न ही आग, मुझे नहीं पता कि लोग ऐसी बातें क्यों फैलाते हैं। यह झूठ है।'

PunjabKesari

'अनुपमा' से अपने कथित बाहर निकलने के बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा- 'शो के लिए मेरे पास आज 6 सीन हैं और मैंने पहले ही 4 सीन कर लिए हैं। उनके किरदार राघव को हमेशा शो में एक कैमियो के रोल के लिए बुलाया गया था जिसे लगभग चार महीने के लिए ही रहना है। 6 महीने में से मैंने 3 महीने पूरे कर लिए हैं। जब किसी एक्टर का कैमियो बढ़ाया जाता है तो यह उनके लिए बहुत अच्छा काम करता है और अगर ऐसा नहीं होता है तो भी ठीक है, आपको पहले से ही इसके बारे में सूचित किया गया था। तो बस इतना ही है। अभी तक नहीं छोड़ रहा हूं, लीप के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।'

PunjabKesari

इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि रूपाली गांगुली अपने 'अनुपमा' के को-एक्टर सुधांशु पांडे के साथ बातचीत नहीं कर रही थीं और इसी कारण से सुधांशु ने 2024 में शो छोड़ दिया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!