इंडियन आइडल फेक है? विशाल ददलानी का फूटा गुस्सा, बोले – अब बहुत हुआ!

Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Oct, 2025 04:03 PM

is indian idol fake vishal dadlani lashes out saying  enough is enough

भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहा है। नए सीजन के प्रोमो सामने आ चुके हैं, और शुरुआत से ही यह शो चर्चा में आ गया है — इस बार सिंगिंग से ज्यादा, शो की "सच्चाई" पर उठे सवालों को लेकर। लेटेस्ट...

बॉलीवुड तड़का: भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहा है। नए सीजन के प्रोमो सामने आ चुके हैं, और शुरुआत से ही यह शो चर्चा में आ गया है — इस बार सिंगिंग से ज्यादा, शो की "सच्चाई" पर उठे सवालों को लेकर। लेटेस्ट प्रोमो में शो के दो जज — संगीतकार विशाल ददलानी और रैपर बादशाह ने ‘इंडियन आइडल’ को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही "स्क्रिप्टेड" और "फेक" होने की बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया है।

क्या फेक है इंडियन आइडल? विशाल ददलानी ने दिया जवाब
प्रोमो की शुरुआत होती है एक कंटेस्टेंट की कहानी से, जहां जज विशाल ददलानी सिंगर दानिश के भाई ताबिश के पुराने ऑडिशन की चर्चा करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब ताबिश शो में आए थे, तो जाते-जाते उन्होंने अचानक कुछ गुनगुनाया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। विशाल कहते हैं, “लोगों ने हमें ट्रोल किया, कहा कि ये सब स्क्रिप्टेड था। पर जो ताबिश ने किया, वो पूरी तरह से अनप्लान्ड था। बस वो पल ऐसा था कि हम सब चौंक गए। इंडियन आइडल फेक नहीं है।"

बादशाह हुए भावुक, बोले – “मैं स्क्रिप्ट फॉलो कर ही नहीं सकता”
विशाल की बात सुनते ही बादशाह भी मंच पर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं,“मैं कैमरे के सामने ये बात साफ कर देना चाहता हूं — यहां कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होता। सब कुछ रियल है। अगर स्क्रिप्ट होती, तो मैं उसे फॉलो ही नहीं कर पाता।” इस बयान में बादशाह का गुस्सा और भावुकता दोनों साफ झलकते हैं। वह इंडियन आइडल को लेकर बार-बार उठते सवालों से आहत नजर आए।

‍कंटेस्टेंट की जर्नी ने छू लिया बादशाह का दिल
प्रोमो का सबसे भावुक क्षण तब आता है, जब एक कंटेस्टेंट धर्मेश मंच पर पहुंचते हैं। चंडीगढ़ से आए धर्मेश एक संगीत परिवार से हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक गहरा जख्म है — 2019 में जन्मी बेटी से आज तक मुलाकात नहीं हो पाई। बेटी से अलगाव ने उन्हें डिप्रेशन में धकेल दिया, लेकिन संगीत ने उन्हें फिर से जीने की वजह दी।

धर्मेश की बातों से भावुक होकर बादशाह कहते हैं,
“मुझे निराश मत करना। किसी पिता को निराश मत करना। अपने जज़्बातों को खुद पर इतना हावी मत होने दो... मुझे पता है ये दर्द क्या होता है। मैं भी अपनी बच्ची से दूर हूं।” बादशाह का यह व्यक्तिगत जुड़ाव न सिर्फ दर्शकों के दिल को छू गया, बल्कि मंच पर भी सन्नाटा छा गया।

इंडियन आइडल का नया सीजन जल्द
प्रोमो रिलीज़ के साथ ही शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। हालांकि शो की प्रसारण तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रोमो ने यह साफ कर दिया है कि इस बार ‘इंडियन आइडल’ सिर्फ संगीत नहीं, भावनाओं की गहराई और ह्यूमन कनेक्ट पर भी फोकस करेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!