Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Aug, 2025 11:55 AM

टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत रही हैं। शो में उन्होंने हाउस वाइव्स की दुर्दशा पर बोले अपने एक डायलॉग से सबका दिल जीत लिया।हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत रही हैं। शो में उन्होंने हाउस वाइव्स की दुर्दशा पर बोले अपने एक डायलॉग से सबका दिल जीत लिया।हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का एक सीन ऑनलाइन सामने आया जिसमें स्मृति (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) नजर आ रहे हैं। इस सीन में, तुलसी, मिहिर से आर्थिक आजादी और एक हाउस वाइफ के तौर पर अपने योगदान को मिल रही मान्यता की कमी को लेकर बहस करती है।
मिहिर तुलसी पर उसकी इजाजत के बिना उसके पैसे (₹10 लाख) का इस्तेमाल करने के लिए चिल्लाता है फिर वह सवाल करती है- 'मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे?... शादी एक 4 फेरों से ही आई थी तब से अब तक सबके पीछे हिस्से पूछते ही रहती हूं।'
वह उससे आगे पूछती है कि क्या वह कभी महंगी कार खरीदने या अपने दोस्तों को महंगे गिफ्ट देने से पहले उसकी इजाजत लेता है।जब मिहिर उसे 'गलतफहमी' कहकर शांत करने की कोशिश करता है तो तुलसी जवाब देती है- '38 साल से तुम्हारा घर चला रही हूं, सैलरी देते हो मुझे? सैलरी क्या छुट्टी तक नहीं मिलती। तुम छुट्टी लेते हो, बच्चे छुट्टी लेते हैं, घर के नौकर छुट्टी लेते हैं, 38 साल में क्या मैंने कभी छुट्टी ली?'


सोशल मीडिया पर फैन्स ने भावुक रिएक्शन्स की बाढ़ ला दी। एक ने लिखा- 'उसने कितनी प्यारी बात कही, जरा सोचो अगर अनुपमा इस सीन में होतीं तो क्या होता।'

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट का प्रीमियर 29 जुलाई को स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर हुआ और इसे 2.5 की तगड़ी टीवीआर रेटिंग भी मिली थी।