Edited By Rahul Rana, Updated: 03 Dec, 2024 01:32 PM
गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' शो को छोड़ने का ऐलान किया, और कहा कि अनुज कपाड़िया का किरदार अब खत्म हो गया है, जिसे शुरू में तीन महीने के कैमियो के तौर पर प्लान किया गया था। उन्होंने अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका ध्यान हमेशा अपने काम पर था और...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है। दो महीने तक शो से दूर रहने के बाद, गौरव ने अपनी स्थिति साफ की और बताया कि अब वो 'अनुपमा' का हिस्सा नहीं हैं।
बातचीत में गौरव ने कहा, "लोग मुझे लगातार पूछ रहे थे कि क्या मैं अनुपमा में वापसी करूंगा। राजन शाही सर (निर्माता) ने मेरे किरदार के लिए मुझसे बात की थी, और हम दो महीने तक इंतजार करते रहे। लेकिन अब कहानी को आगे बढ़ना था, और इंतजार करने का कोई मतलब नहीं था। उन्होंने महसूस किया कि अब मुझे कुछ नया तलाशने का समय आ गया है। इसलिए, फिलहाल के लिए अनुज का किरदार खत्म हो गया है। हालांकि, मैं इसे एक अल्पविराम की तरह देखता हूं, पूर्ण विराम नहीं। अगर कहानी की मांग होगी, तो मैं खुशी से वापस लौट सकता हूं।"
किरदार की शुरुआत गेस्ट अपीयरेंस से हुई थी
गौरव ने यह भी बताया कि अनुज कपाड़िया का किरदार शुरुआत में केवल तीन महीने के गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर प्लान किया गया था। लेकिन इस किरदार को दर्शकों से इतना प्यार मिला कि यह तीन साल तक चला। गौरव ने कहा, "यह प्यार बहुत दुर्लभ होता है, और मैं अपने फैंस का दिल से धन्यवाद करता हूं।"
रूपाली गांगुली से अनबन की अफवाहों पर कहा ये
जब गौरव से पूछा गया कि क्या उनकी और शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के बीच किसी तरह की अनबन थी, तो उन्होंने कहा, "मैं इस तरह की अफवाहों का हिस्सा नहीं बनता। मैं इन इंटरव्यूज में शामिल नहीं होता और न ही अफवाहों पर प्रतिक्रिया देता हूं। हमारे द्वारा किया गया काम ही मायने रखता है, और मैने हमेशा अपनी स्किल पर ध्यान केंद्रित किया है। 'एक्शन' और 'कट' के बीच की बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
गौरव खन्ना की करियर यात्रा
गौरव खन्ना को 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए खूब सराहा गया, खासतौर पर उनकी और रूपाली गांगुली के साथ की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया। गौरव ने 'अनुपमा' के अलावा 'सीआईडी', 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन', 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'जीवन साथी', 'ससुराल सिमर का', 'तेरे बिन' और 'गंगा' जैसे शोज में भी काम किया है।