Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Dec, 2024 05:30 PM
सोशल मीडिया पर अक्सर मेट्रो से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी कोई मेट्रो में सीट के लिए लड़ते-झगड़ते नजर आता है तो कभी कोई अतरंगी डांस करते हुए लोगों के दिमाग का दही कर देते हैं।हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा...
मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर मेट्रो से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी कोई मेट्रो में सीट के लिए लड़ते-झगड़ते नजर आता है तो कभी कोई अतरंगी डांस करते हुए लोगों के दिमाग का दही कर देते हैं।हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें सिर्फ तौलिया लपेटे चार लड़कियां आंखों पर सनग्लासेस चढ़ाकर मेट्रो स्टेशन में घूमती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर लोग उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लड़कियां तौलिया लपेटकर और सनग्लासेस लगाकर मेट्रो की ओर बढ़ रही हैं जैसे ही वो सभी मेट्रो स्टेशन पर आती है वे बड़ी ही सहजता से अंदर प्रवेश करती है। मेट्रो के अंदर पहुंचने के बाद लड़कियां अलग-अलग पोज़ में सेल्फी और फोटोशूट करने लगती हैं। उनकी इस हरकत को देखकर मेट्रो में मौजूद यात्री असमंजस में पड़ जाते हैं।