बिग बॉस में फरहाना ने अशनूर को लगाई फटकार, परवरिश पर सवाल उठाकर बढ़ाया विवाद

Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Oct, 2025 11:45 AM

farhana reprimands ashnoor on bigg boss sparks controversy her upbringing

बिग बॉस 17 के घर में दिन-ब-दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक लड़ाई-झगड़े घर के माहौल को और भी बिगाड़ रहे हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट फरहाना और अशनूर कौर के बीच भी खूब भिड़ंत देखने को मिली, जिसने दर्शकों और फैंस के बीच चर्चा को तेज कर दिया है।

बॉलीवुड डेस्क: बिग बॉस 17 के घर में दिन-ब-दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक लड़ाई-झगड़े घर के माहौल को और भी बिगाड़ रहे हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट फरहाना और अशनूर कौर के बीच भी खूब भिड़ंत देखने को मिली, जिसने दर्शकों और फैंस के बीच चर्चा को तेज कर दिया है।

फरहाना ने अशनूर को कहा ‘दोगली’, परवरिश पर भी उठाए सवाल
घर की कैप्टन फरहाना को बिग बॉस ने एक टास्क दिया था, जिसमें उन्होंने घरवालों को उनके व्यवहार के आधार पर रैंक करना था। इसी दौरान फरहाना ने अशनूर को 'हिपोक्रेट' यानी ‘दोगली’ कहा और साथ ही उनकी परवरिश पर भी सवाल उठाए। फरहाना की ये बात अशनूर को नागवार गुजरी और उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। अशनूर ने जवाब में फरहाना को ‘सबसे बड़ी दोगली’ बताया। बात जब परवरिश की आई तो अशनूर गुस्से में फूट पड़ीं और जोर देकर कहा, “परवरिश पर तो जाना ही मत, मुझे पता है मैं फेक नहीं हूं।” इस दौरान अशनूर के दोस्त अभिषेक ने उनका बचाव किया, लेकिन फरहाना ने अभिषेक को भी तंज कसा और उन्हें अशनूर का ‘सेक्रेटरी’ कह डाला।

बिग बॉस हाउस में बढ़ा तनाव
इस झगड़े के बाद बिग बॉस के घर में तनाव का माहौल और गहराता दिख रहा है। कंटेस्टेंट दो बड़े ग्रुप्स में बंटे हुए हैं और दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप और भद्दी भाषा का इस्तेमाल आम हो गया है, जिससे घर का माहौल काफी नकारात्मक होता जा रहा है।

फैंस के मिले-जुले रिएक्शन
बिग बॉस के प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस के रिएक्शन मिले-जुले रहे। कुछ लोग फरहाना के रवैये को सही मानते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई फैंस अशनूर के पक्ष में खड़े हुए हैं और फरहाना की बेइज्जती करने वाली बातों की आलोचना कर रहे हैं।

आने वाला वीकेंड का वार होगा चर्चाओं का केंद्र
अब फैंस की नजरें वीकेंड के वार पर टिकी हैं, जब होस्ट सलमान खान घरवालों को फटकार लगाकर बिग बॉस हाउस के बिगड़े हुए माहौल को संभालने की कोशिश करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान किन कंटेस्टेंट्स को सलाह देते हैं और घर के तनाव को कम करने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!