राइज एंड फॉल में बढ़ा ड्रामा: धनश्री वर्मा का मनीषा रानी पर तीखा पलटवार

Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Oct, 2025 04:55 PM

drama escalates on rise and fall dhanashree verma against manisha rani

लोकप्रिय रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में हाल ही में चल रहे ड्रामे ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। शो में मनीषा रानी की एंट्री ने माहौल को गरम कर दिया है। मनीषा ने आते ही धनश्री वर्मा को ‘फॉल’ देकर पेंटहाउस की आरामदायक जिंदगी से बाहर कर दिया और बेसमेंट...

बॉलीवुड डेस्क: लोकप्रिय रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में हाल ही में चल रहे ड्रामे ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। शो में मनीषा रानी की एंट्री ने माहौल को गरम कर दिया है। मनीषा ने आते ही धनश्री वर्मा को ‘फॉल’ देकर पेंटहाउस की आरामदायक जिंदगी से बाहर कर दिया और बेसमेंट की चुनौतीपूर्ण जिंदगी में भेजा। इस कदम ने न केवल घर की पावर बैलेंस को बदला है, बल्कि दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच पुरानी दुश्मनी को भी फिर से ताजा कर दिया है।

पुरानी रंजिश हुई ताजा 
मनीषा रानी और धनश्री वर्मा की भिड़ंत कोई नई नहीं है। दोनों ने साथ में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी। जहां मनीषा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी, वहीं धनश्री ने अपने दमदार प्रदर्शन से फाइनल तक का सफर तय किया था। अब ‘राइज एंड फॉल’ में एक बार फिर ये दोनों टकरा रही हैं, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का बड़ा कारण बन गया है।

"कंटेंट के लिए मनीषा कुछ भी कर सकती हैं"
शो के एक एपिसोड में जब कंटेस्टेंट आदित्य नारायण ने धनश्री से मनीषा के बारे में पूछा, तो धनश्री ने बिना झिझक कहा, “वो कंटेंट के लिए कुछ भी करेगी।” इस बयान ने शो में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया। धनश्री की इस प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया कि मनीषा शो में टिकने और अपना दबदबा बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं डरतीं।

मनीषा-धनश्री की जंग ने लगाई नई आग
रियलिटी शो को होस्ट कर रहे अशनीर ग्रोवर के मंच पर मनीषा और धनश्री की टक्कर ने शो के रोमांच को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। जहां मनीषा ने पावर गेम से घर का समीकरण बदला, वहीं धनश्री की सीधी-सपाट बातें इस जंग को और दिलचस्प बना रही हैं। अब दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि बेसमेंट में पहुंची धनश्री इस चुनौती का कैसे सामना करेंगी और मनीषा के खिलाफ अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला कैसे लेंगी।

अगले एपिसोड्स में क्या होगा?
‘राइज एंड फॉल’ के घर में यह जंग आने वाले एपिसोड्स में और भी ज्यादा तेज होने वाली है। घर के अन्य सदस्य भी इस टकराव से प्रभावित हो रहे हैं, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण और प्रतिस्पर्धात्मक होता जा रहा है। मनीषा और धनश्री की लड़ाई न केवल शो के कंटेंट को मजेदार बना रही है, बल्कि दर्शकों को भी बांधे रख रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!