शादी के बंधन में बंधे 'दीया और बाती हम' फेम एलन कपूर, गर्लफ्रेंड रविरा संग लिए सात फेरे

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Oct, 2025 01:58 PM

diya aur baati hum fame alan kapoor ties the knot with girlfriend ravira

मौसम के करवट लेते ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी शहनाइयां बजने लग गई हैं। इसी कड़ी हाल ही में टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' फेम एक्टर एलन कपूर शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड रविरा भारद्वाज...

मुंबई. मौसम के करवट लेते ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी शहनाइयां बजने लग गई हैं। इसी कड़ी हाल ही में टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' फेम एक्टर एलन कपूर शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड रविरा भारद्वाज संग सात फेरे ले लिए है। दोनों ने 7 अक्तूबर को एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। अब कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

एलन कपूर ने 7 अक्तूबर को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे और नई शुरुआत के लिए कपल को बधाइयां देते नजर आए।


शेयर की गई पहली तस्वीर में दोनों साथ में पोज देते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी में समुद्र किनारे शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एलन हाथीदांत रंग की शेरवानी पहने परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं, जबकि रविरा लाल लहंगे में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही है। इन फोटोज को शेयर कर एलन ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ चीजें 07.10.2025 के लिए होती हैं।'
 

View this post on Instagram

A post shared by Raviraa Bhardwaj (@raviraa_bhardwaj)

एलन और रविरा की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन और रविरा की मुलाकात कुछ साल पहले दोस्तों के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये प्यार में बदल गई। अब कपल ने अपने इस रिश्ते को पति-पत्नी में बदल दिया है।

  
एलन और रविरा का काम
बता दें, एलन टीवी शो 'दीया और बाती हम' के लिए जाने जाते हैं। इस शो में अनस राशिद और दीपिका सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। एलन ने इसमें आईपीएस राहुल कपूर का किरदार निभाया था, जो संध्या का दोस्त और रोमा का पूर्व प्रेमी था। वहीं रविरा को 'ऐसा क्यू', 'लिसन 2 दिल' और 'ब्रेकअप की पार्टी' जैसे शो के लिए जानी जाती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!