Bigg Boss 19: लड़ते रह गए Gaurav और Zeeshan…और कप्तानी जीत गई ये हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 12:43 PM

bigg boss19 gaurav zeeshan fight over food kunickaa sadanand become captain

सलमान खान के विवादित शो में 'बिग बॉस 19' के तीसरे एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई थी। पहले हफ्ते बेघर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेट हैं। इनमें गौरव खन्ना से लेकर जीशान कादरी और तान्या मित्तल तक शामिल हैं। वहीं पहले ही दिन काम को लेकर चल रही बहस...

मुंबई: सलमान खान के विवादित शो में 'बिग बॉस 19' के तीसरे एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई थी। पहले हफ्ते बेघर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेट हैं। इनमें गौरव खन्ना से लेकर जीशान कादरी और तान्या मित्तल तक शामिल हैं। वहीं पहले ही दिन काम को लेकर चल रही बहस के चलते  घरवाले यही सोच रहे थे की सभी को एक लीडर की जरूरत है जो सबको इंस्ट्रक्शंस दे सके। और अब आखिरकार वो लीडर उन्हें मिल ही गया है।  द खबरी ट्वीट्स के रीसेंट ट्वीट के मुताबिक अब बिग बॉस को इस सीजन का अपना पहला कप्तान मिल चुका है।  जानकारी के मुताबिक पहले लीडर के तौर पर कुनिका सदानंद देखने को मिलेंगी। 

PunjabKesari

 

लाइव फीड अपडेट्स के ट्वीट्स के मुताबिक कप्तानी का ये मुकाबला अशनूर, कुनिका और अभिषेक के बीच रहा जिसके लिए सभी को एक निर्धारित टास्क पूरा करना था। ये टास्क करने के लिए कंटेंडर्स अपने लिए एक-एक सब्स्टिट्यूट भी चुन सकते थे  जिसमें कि, अशनूर ने अपना सब्स्टीट्यूट जीशान को चुना और कुनिका ने अपना टास्क करने के लिए  सब्स्टीट्यूट बसीर को चुना। अब आपको ये बताते हैं कि आखिर इन्हें टास्क के तौर पर क्या काम करने को दिया गया था। तो इन कंटेस्टेंट्स को घर की टाइल्स पेंट करने का काम दिया गया था। 

PunjabKesari

इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि फरहाना भट्ट ने बसीर अली को कैप्टन ना बनने के लिए चुना है। इसके साथ ही खबर है कि बिग बॉस हाउस का पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बन गई हैं।

PunjabKesari


क्यों लड़ रहे थे गौरव और जीशान 

खाने को लेकर बिग बॉस हाउस में आए दिन बहस छिड़ी रहती है कभी कोई ज्यादा खाना खा लेता है तो कभी किसी को खाना ही नहीं मिलता। हाल-फिलहाल जीशान ने मूंगफली खा ली थी जिसके पीछे गौरव और उनमे कहा-सुनी हो गई। अमान ने जीशान का साथ देते हुए उन्हें कहा कि वो गलत नहीं हैं और जब सबने खाया तो लड़ाई होनी ही नहीं चाहिए। जीशान ने गौरव की घर कि दोस्तियों पर तंज कसते हुए कहा की गौरव को अपने आगे पीछे दो चार लोगों को लेके घूमने की आदत है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!