बिग बॉस 19: सलमान खान ने बसीर-नेहल के फेक रोमांस का किया खुलासा, घरवालों को दी कड़ी चेतावनी

Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Oct, 2025 12:50 PM

bigg boss 19 salman khan exposes basir nehal s fake romance issues a stern war

बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते बसीर अली और नेहल के बीच नजदीकियों ने सुर्खियां बटोर ली हैं। शो के शुरूआती दिनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ों और टकराव के लिए जाने जाने वाले ये दोनों प्रतियोगी अब अचानक एक दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं। घरवालों और दर्शकों को यह...

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते बसीर अली और नेहल के बीच नजदीकियों ने सुर्खियां बटोर ली हैं। शो के शुरूआती दिनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ों और टकराव के लिए जाने जाने वाले ये दोनों प्रतियोगी अब अचानक एक दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं। घरवालों और दर्शकों को यह बदलाव चौंकाने वाला लग रहा है। कई फैंस और घर के सदस्यों का मानना है कि यह नया लव एंगल असली नहीं बल्कि एक फेक ड्रामा हो सकता है। अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने बसीर और नेहल की इस “फेक लव स्टोरी” पर सवाल उठाते हुए उन्हें आईना दिखाया और सच सामने लाने की कोशिश की।

सलमान खान का रियलिटी चेक
वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने घरवालों को जमकर रियलिटी चेक दिया। सलमान ने साफ किया कि क्यों कुछ प्रतियोगियों की छोटी-छोटी बातें घर में इतना बड़ा ड्रामा बन जाती हैं। सलमान ने तान्या मित्तल के समर्थन में बात करते हुए घरवालों से पूछा कि आखिर फरहाना और तान्या की दोस्ती पर उन्हें इतनी ऐतराज क्यों है। सलमान खान ने बसीर अली, नेहल और मृदुल तिवारी को सीधी फटकार लगाई। उन्होंने न सिर्फ बसीर-नेहल की दोस्ती-रोमांस पर सवाल उठाया बल्कि फरहाना को भी चेतावनी दी कि वह दूसरों के साथ अपने व्यवहार में सीमा बनाए रखें और किसी को परेशान न करें। सलमान की बात सुनकर फरहाना थोड़ा चौंकी लेकिन उनकी प्रतिक्रिया में हल्की मुस्कान भी दिखी।

बसीर और नेहल की अचानक बदलती बॉन्डिंग
पहले जहां बसीर और नेहल एक-दूसरे के खिलाफ खड़े रहते थे और अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे, वहीं अब अचानक उनके बीच क्लोजनेस और रोमांटिक एंगल नजर आने लगा। इस बदलाव ने दर्शकों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह फेक लव स्टोरी है या सच्चाई। सलमान खान ने इस पर भी स्पष्ट फीडबैक दिया और कहा कि बसीर और नेहल को अपनी पिछली लड़ाई-झगड़ों को भूलकर अचानक प्यार दिखाने का कोई मतलब नहीं है। सलमान की फटकार के बाद दोनों प्रतियोगी गुमसुम नजर आए और घर के बाकी सदस्य भी इस ड्रामेटिक पल को देख सकते थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

घर में तनाव और रणनीति
सलमान खान की चेतावनी और फटकार के बाद घरवालों की रणनीति बदलने की संभावना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बसीर-नेहल का रिश्ता वाकई बदलता है या सिर्फ दर्शकों को ध्यान में रखते हुए दिखावा है। वहीं फरहाना और तान्या के लिए भी यह समय धैर्य और सोच समझकर दोस्ती निभाने का होगा।

दर्शकों की प्रतिक्रिया
फैंस इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या बसीर और नेहल का प्यार असली है या सिर्फ शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए बनाया गया ड्रामा। बिग बॉस 19 के इस वीकेंड वार ने घर के संबंधों और टकरावों को नए मोड़ पर ला दिया है। अब आने वाले एपिसोड में यह देखने लायक होगा कि घरवालों का रवैया कैसे बदलता है और कौन किसके साथ दोस्ती या दुश्मनी निभाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!