बिग बॉस 19: कैप्‍टेंसी टास्‍क में तगड़ा उलटफेर, मृदुल और अमल में तगड़ी टक्‍कर

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Sep, 2025 12:17 PM

bigg boss 19 promo of captaincy task tough competition between mridul amaal

रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' में फिर से नए कैप्टन को चुनने की बारी होगी। घर में एक टास्क होगा जिसमें घरवालों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। टीम रेड और टीम ब्लू। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली आपस में भिड़ जाते...

मुंबई: रियालिटी शो  'बिग बॉस 19' में  फिर से नए कैप्टन को चुनने की बारी होगी। घर में एक टास्क होगा जिसमें घरवालों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।  टीम रेड और टीम ब्लू। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली आपस में भिड़ जाते हैं। बसीर गुस्से में ब्लैक बोर्ड उठाकर पूल में ही फेंक देते हैं।

PunjabKesari

 

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के गार्डन एरिया को 'बीबी स्पोर्ट्स डे' में बदल दिया गया है। घर में दो ग्रुप बांट दिए गए हैं। एक टीम रेड और दूसरी टीम ब्लू। बिग बॉस घरवालों से कहते हैं, 'अब वक्त आ गया है नए कैप्टन के चुनाव का।' 

PunjabKesari

राउंड -1 सबसे फेक कंटेस्टेंट्स होता है- जिसमें टीम रेड जीतती है। रेड टीम से नेहल और ब्लू टीम से तान्या मोस्ट फेक कंटेस्टेंट्स होते हैं। राउंड- 2 सबसे अनहाइजनिक कौन हैं? टीम रेड से शहबाज और टीम ब्लू से अभिषेक का नाम। तीसरा राउंड- सबसे टॉक्सिक कंटेस्टेंट कौन है? रेड से फरहाना और ब्लू वाले किसी का भी नाम देने में फेल हो जाते हैं। राउंड-4 खून चूसने वाला कौन है। टीम ब्लू जीतती है कुनिका सदानंद का नाम लेकर। टीम रेड तीन राउंड जीतती है और ब्लू वाली सिर्फ एक इसलिए इस टास्क में रेड टीम विनर है।

PunjabKesari

 टास्क के दौरान बसीर अली और अभिषेक बजाज आपस में भिड़ जाते हैं। बसीर कहते हैं, 'तेरा काम सिर्फ दिखना है ब्रो। पागल है क्या भाई!' जिस पर अभिषेक जवाब देते हैं कि ये सिर्फ ब्लॉकिंग हैं। बात तब बढ़ जाती है, जब बसीर को अभिषेक पकड़ लेते हैं। इस पर बसीर को गुस्सा आ जाता है। वो चिल्लाते हुए कहते हैं- 'ये क्या कर रहा है! मुझे ऐसे फेंक दे रहा है।' बसीर उन्हें 'लूजर' बुलाते हैं। अभिषेक पलटकर कहते हैं कि ट्रॉफी जीतकर जाएंगे। दोनों आमने सामने आ जाते हैं। बसीर बोर्ड उठाकर पूल में फेंक देते हैं।

 

 बवाल के बाद टीम रेड जीत जाती है जिनमें अमल मलिक, अभिषेक, तान्या, मृदुल, अवेज, अशनूर, प्रणित और फरहाना शामिल होते हैं। उन्हें कप्तानी के दावेदारों के लिए आपस में तीन नाम चुनने हैं। बिग बॉस असेंबली रूम में कंटेस्टेंट को टीम रेड से नया कैप्टन चुनना था।  सभी दावेदारों ने घरवालों को मनाने के लिए वोट किया। वोटिंग के बाद अमल और मृदुल दोनों को बराबर वोट मिले और दोनों के बीच बराबरी हो गई। घरवालों ने टाई-ब्रेकर में फिर से वोट किया और इस बार अमल को बहुमत मिला। अमल घर के नए कैप्टन बनते हैं। 


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!