Bigg Boss 19 अशनूर और फरहाना के बीच हुआ विवाद, हसीनाओं में शुरू हुई हलचल

Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Sep, 2025 02:06 PM

bigg boss 19 ashnoor and farhana get into a heated argument causing commotion

रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के अंदर कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त बहसबाज़ी, आरोप-प्रत्यारोप और यहां तक कि धक्का-मुक्की की नौबत भी आ गई। अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच छिड़ी...

बॉलीवुड डेस्क: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के अंदर कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त बहसबाज़ी, आरोप-प्रत्यारोप और यहां तक कि धक्का-मुक्की की नौबत भी आ गई। अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने घर का माहौल पूरी तरह गरमा दिया। वहीं तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच ‘1 चम्मच घी’ को लेकर हुई बहस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क की घोषणा की, जिसमें अशनूर और फरहाना को मुख्य दावेदार चुना गया। टास्क के तहत दोनों को "ड्रोन्स" की भूमिका निभाते हुए राशन के कार्टन इकट्ठा करने थे। दोनों को सपोर्ट करने के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टास्क के अंत में फरहाना के पास 7 कार्टन और अशनूर के पास 5 कार्टन मौजूद थे, जिसके बाद बिग बॉस ने फरहाना को कैप्टेंसी की दावेदार घोषित किया।

अशनूर और फरहाना के बीच ज़ोरदार बहस
कैप्टेंसी की घोषणा होते ही दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच बहस तेज हो गई। फरहाना ने अशनूर पर कार्ट्स चुराने का आरोप लगाया और कहा, “मास्टर ने तुम्हें आगे किया है ना, इसलिए ऐसा कर रही हो।” यही नहीं, उन्होंने अशनूर को ‘छिपकली’ कहकर भी तंज कसा, जिससे माहौल और बिगड़ गया। अशनूर भी पीछे नहीं हटीं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “फरहाना सब कुछ अंदर रख रही है, खाने के लिए कुछ बचेगा भी या नहीं? थोड़ा सोच-समझकर खेलो।” यह कहासुनी देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई, जिसे रोकने के लिए अन्य घरवालों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

तान्या और कुनिका के बीच 'घी' को लेकर तनातनी
इसी टास्क के दौरान एक और विवाद सामने आया, जब तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच 1 चम्मच घी को लेकर जोरदार बहस हो गई। कुनिका ने तान्या को टोका, जिसके जवाब में तान्या भड़क गईं और बोलीं, “आप बिना बात के मुझसे मत भिड़िए। 1 चम्मच घी के लिए कोई इस तरह बात नहीं करता।” तान्या की नाराजगी खुलकर देखने को मिली, और यह झगड़ा भी पूरे घर में चर्चा का विषय बन गया।

फरहाना और अभिषेक के बीच भी तनातनी
विवाद यहीं नहीं रुके। टास्क के दौरान फरहाना और अभिषेक बजाज के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर नियम तोड़ने और गेम में बेईमानी करने के आरोप लगाए।

नेहल बनीं 'सीक्रेट रूम' की प्लेयर
बिग बॉस ने इस हफ्ते नेहल को सीक्रेट रूम में भेज दिया है, जहां से वह घरवालों की हर हरकत पर नजर रख रही हैं और कुछ अहम फैसले लेने का अधिकार भी उनके पास है। इससे पहले फरहाना को भी सीक्रेट रूम में रखा गया था।

हर दिन बढ़ रहा है शो का तापमान
बिग बॉस 19 अपने हाई वोल्टेज ड्रामे और दिलचस्प मोड़ के चलते दर्शकों को खूब बांध रहा है। कुनिका, तान्या, फरहाना, नीलम, बशीर और अमाल जैसे प्रतिभागी लगातार किसी न किसी विवाद में उलझे नजर आ रहे हैं। अब सबकी नजरें टिकी हैं इस वीकेंड का वार पर, जब सलमान खान घरवालों की क्लास लेंगे और बताएंगे कि किसका गेम सही जा रहा है और कौन हो सकता है नॉमिनेशन का शिकार।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!