बिग बॉस 19 वीकेंड का वार: एक मजबूत सदस्य बाहर, और शो में धमाकेदार ट्विस्ट

Edited By Rahul Rana, Updated: 22 Sep, 2025 01:02 PM

bigg boss 19 a strong member is out and the show has a big twist

टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एक बार फिर बड़ा ड्रामा देखने को मिला। इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन में एक मजबूत और लोकप्रिय कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिससे घर के माहौल में हलचल मच गई है। लेकिन यहाँ खत्म नहीं...

बॉलीवुड डेस्क: टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एक बार फिर बड़ा ड्रामा देखने को मिला। इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन में एक मजबूत और लोकप्रिय कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिससे घर के माहौल में हलचल मच गई है। लेकिन यहाँ खत्म नहीं हुआ कहानी का ट्विस्ट — शो में हुआ ऐसा उलटफेर, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

एलिमिनेशन: कौन हुआ बाहर?
बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में नाम घोषित हुआ नेहल चुडासमा का, जिन्हें सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से एलिमिनेट कर दिया गया। नेहल अपने दमदार खेल और कई टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिनी जाती थीं। उनके बाहर जाने से घर के बाकी सदस्य भी चौंक गए, क्योंकि नेहल कई बार रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाती नजर आईं।

बड़ा ट्विस्ट: बाहर नहीं बल्कि ‘सीक्रेट रूम’ में हुई एंट्री!
जैसे ही नेहल को घर से बाहर होने का ऐलान हुआ, शो में अचानक एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया। उन्हें सीधे बाहर भेजने की बजाय, बिग बॉस टीम ने नेहल को ‘सीक्रेट रूम’ में भेज दिया। इस खास कमरे से नेहल घर के बाकी सदस्यों की हर गतिविधि, बातचीत और रणनीति पर नजर रख पाएंगी। यह मौका उन्हें अगले चरण में वापसी के लिए काफी अहम हथियार देगा।

सीक्रेट रूम से क्या होगा फायदा?
नेहल को पता चलेगा कि घर के अंदर कौन-कौन उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। घरवालों की छुपी हुई बातें और गठबंधन का पता चल सकेगा। शो के निर्माताओं ने संकेत दिए हैं कि नेहल के लिए घर में वापसी का रास्ता खुला है। इस ट्विस्ट ने बिग बॉस 19 के खेल को और रोमांचक और अप्रत्याशित बना दिया है।

दर्शकों की प्रतिक्रियाएं 
सोशल मीडिया पर नेहल के एलिमिनेशन और उसके बाद के ट्विस्ट को लेकर ज़बरदस्त चर्चा हो रही है। अब दर्शकों की निगाहें आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हैं, जहाँ यह देखने को मिलेगा कि नेहल की वापसी घर के माहौल को कैसे प्रभावित करती है। क्या नेहल घर की रणनीतियों को पलट पाएंगी या फिर घर के बाकी सदस्य इस बार और भी सावधान हो जाएंगे?


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!