Bigg Boss 19: "प्यार मिला, धोखा भी... पर अब कोई पछतावा नहीं" कुनिका ने खोले पर्सनल लाइफ के सारे राज़

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Oct, 2025 04:10 PM

bb19 i found love was betrayed but now i have no regrets kunika reveals secret

बिग बॉस 19 का मंच हर दिन नए राज़ खोलता जा रहा है। इस बार शो की सीनियर कंटेस्टेंट और चर्चित अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा खुलासा किया, जिसने बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को हैरान कर दिया।

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 का मंच हर दिन नए राज़ खोलता जा रहा है। इस बार शो की सीनियर कंटेस्टेंट और चर्चित अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा खुलासा किया, जिसने बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को हैरान कर दिया।

खुलकर बोलीं कुनिका — ‘चार अफेयर, दो लिव-इन और दो शादियां की हैं’
हाउस में गौरव खन्ना और प्रणित मोरे से बातचीत के दौरान कुनिका ने बताया कि वो अब तक चार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इनमें से दो रिश्ते लिव-इन रिलेशनशिप थे और दो बार उन्होंने शादी की है। "मेरे दो लिव-इन रिलेशनशिप रहे हैं, चार रोमांटिक रिलेशनशिप और दो शादियां भी की हैं। मतलब 60 की उम्र तक सब ठीक है," — कुनिका ने हँसते हुए कहा।

महंगी डिनर डेट का भी किया ज़िक्र 
कुनिका ने एक पुराने डेट का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक शख्स उन्हें डिनर पर ले गया, जहां उसने ₹20,000 की शैंपेन ऑर्डर की। उस समय तो सब ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद उस व्यक्ति ने कहा कि उसने बहुत महंगी शैंपेन ऑर्डर की थी। “मुझे तब समझ आया कि मैंने भी वो पी ली थी। अगली बार जब उसने बुलाया, मैंने साफ कह दिया — मैं नहीं आ रही!”

‘कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी एक्टर के साथ डेटिंग की है, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। “नहीं, मैंने कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया। एक्टर्स को खुद से बहुत प्यार होता है, वो किसी और से उतना प्यार नहीं कर सकते। हर समय शीशे में खुद को देखते रहते हैं — ‘मैं कैसा लग रहा हूं?’”

पहली शादी और बेटे की कस्टडी के लिए 8 साल तक लड़ी कानूनी लड़ाई
कुनिका ने अपनी पहली शादी के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि उनकी शादी एक मारवाड़ी व्यक्ति से हुई थी जो उनसे 13 साल बड़े थे। ये रिश्ता सिर्फ ढाई साल चला। इस दौरान उनके एक बेटा भी हुआ। शादी टूटने के बाद उन्होंने बेटे की कस्टडी के लिए 8 साल तक कोर्ट में केस लड़ा, लेकिन अंत में बेटा अपने पिता के साथ रहने चला गया।

नाम बताने से किया इनकार, लेकिन इशारों में किया बड़ा इशारा
जब गौरव ने उनसे उनके रिलेशनशिप्स के लोगों के नाम पूछे तो कुनिका ने मुस्कुराते हुए कहा: “अरे वो आदमी... अगर आप सुनेंगे, मैं नाम नहीं बता सकती।”

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!