BB19: डबल डेटिंग के आरोपों पर भड़के आवेज, बोले – “ये सब झूठ है”

Edited By Rahul Rana, Updated: 26 Sep, 2025 12:21 PM

bb19 awez gets furious over double dating allegations says  it s all a lie

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। इस बार मामला सिर्फ गेम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी तक पहुंच गया। एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे एक टास्क के दौरान आवेज दरबार की लव लाइफ को लेकर सवाल खड़े...

बॉलीवुड डेस्क: बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। इस बार मामला सिर्फ गेम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी तक पहुंच गया। एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे एक टास्क के दौरान आवेज दरबार की लव लाइफ को लेकर सवाल खड़े किए गए, जिससे वे बुरी तरह टूट गए और कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोने लगे।

कैप्टेंसी टास्क बना विवाद का कारण
कैप्टेंसी के लिए बिग बॉस ने एक दिलचस्प टास्क रखा था, जिसमें दो चरण थे — एक ‘डीजे नाइट’ और दूसरा ‘मूवी नाइट’। डीजे नाइट के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स को अगले राउंड के लिए चुना गया। इसके बाद मूवी नाइट में घरवालों को कुछ क्लिप्स दिखाई गईं, जिसमें कंटेस्टेंट्स के पुराने बयान और निजी कमेंट्स उजागर किए गए। इसी दौरान विवाद ने तूल पकड़ लिया।

आवेज पर धोखा देने का आरोप
मूवी नाइट में सबसे बड़ा धमाका हुआ जब अमाल मलिक और बशीर अली की बातचीत की क्लिप दिखाई गई, जिसमें उन्होंने आवेज दरबार की लव लाइफ पर तीखी टिप्पणियां की थीं। बशीर ने आरोप लगाया कि आवेज ने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को धोखा दिया है और वो डबल डेटिंग में लिप्त रहे हैं। अमाल ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि आवेज अक्सर अलग-अलग लड़कियों के साथ पर्सनल चैटिंग करते हैं।

आवेज का इमोशनल ब्रेकडाउन
कैप्टेंसी टास्क के बाद आवेज खुद पर लगे आरोपों से इतने आहत हुए कि कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा,"नगमा के पेरेंट्स मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे? मेरे पेरेंट्स भी ये शो देख रहे हैं। नेशनल टीवी पर इस तरह की बातें करना बेहद शर्मनाक है। झूठे आरोपों से किसी की इमेज खराब करना गलत है।" उनकी हालत देखकर उनके दोस्त गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और प्रणीत मोरे उन्हें ढाढ़स बंधाते नजर आए। उन्होंने समझाया कि नगमा उनके साथ हैं और वो अपने पेरेंट्स को सब समझा देंगी।

तान्या और मृदुल की बहस भी बनी चर्चा का विषय
इसी टास्क के दौरान तान्या मित्तल को लेकर भी चर्चा हुई, जब मृदुल शर्मा ने उनके बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ निजी बातें कह दीं। हालांकि, आवेज की स्थिति सबसे ज्यादा संवेदनशील हो गई जब उनके ऊपर धोखाधड़ी के आरोप लगे।

बशीर और अमाल ने मांगी माफी
बाद में आवेज और बशीर के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन घरवालों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बशीर ने कहा कि उन्होंने गुस्से में आकर ऐसी बातें कह दीं, जिसका अब उन्हें अफसोस है। अमाल ने भी माफी मांगते हुए कहा कि अगर उनकी बातों से आवेज आहत हुए हैं तो वो उसे वापस लेना चाहते हैं। दोनों ने साफ किया कि बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और गलतफहमी का शिकार हो गए।

सलमान खान का रिएक्शन होगा अहम
अब सभी की नजरें वीकेंड का वार एपिसोड पर टिकी हैं, जहां होस्ट सलमान खान इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या सलमान, बशीर और अमाल को फटकार लगाएंगे या आवेज को मजबूत रहने की सलाह देंगे, ये वक्त बताएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!