Edited By Rahul Rana, Updated: 22 Oct, 2025 06:25 PM

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया को एक बिल्कुल नए और रोमांचक अंदाज में पेश करने जा रहा है। इस बार नॉमिनेशन हॉरर थीम पर आधारित होगा, जहां हर सदस्य की तकदीर एक लॉकर में बंद होगी और उसकी चाबी किसी अन्य कंटेस्टेंट के पास होगी।...
बॉलीवुड तड़का: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया को एक बिल्कुल नए और रोमांचक अंदाज में पेश करने जा रहा है। इस बार नॉमिनेशन हॉरर थीम पर आधारित होगा, जहां हर सदस्य की तकदीर एक लॉकर में बंद होगी और उसकी चाबी किसी अन्य कंटेस्टेंट के पास होगी। मेकर्स ने इस खास नॉमिनेशन प्रोसेस का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नॉमिनेशन का अनोखा तरीका: लॉकर में कैद तकदीरें
इस हफ्ते बिग बॉस के एक्टिविटी एरिया को हॉरर थीम पर तैयार किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा बॉक्स रखा गया है, जिसमें कई चाबियां लटक रही हैं। इन चाबियों के जरिए लॉकर खोला जाएगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स की तकदीरें बंद हैं। बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है, "आपकी तकदीरें लॉकर में बंद हैं।"
"अब गेम में मजा आएगा"
नॉमिनेशन के प्रोमो के अंत में नेहल चुडासमा ने कहा, "अब गेम में मजा आएगा।" इस बार की नॉमिनेशन प्रक्रिया में नए ट्विस्ट और अप्रत्याशित घटनाओं के चलते खेल में और भी उत्साह बढ़ने की संभावना है।
घर के सदस्यों के बीच बढ़ी नोकझोंक
प्रोमो में घर के सदस्य भी अपने-अपने बयान देते दिख रहे हैं। गौरव खन्ना कहते हैं कि घर में विचारों में मनमुटाव शुरू हो गया है। बसीर अली का कहना है कि कुछ सदस्य नखरे कर रहे हैं और उनके खिलाफ नॉमिनेशन होना चाहिए। वहीं अभिषेक ने भी नॉमिनेशन से पहले लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे मुद्दे उछाले जा रहे हैं।
फिजिकल टास्क की मांग
प्रोमो और नॉमिनेशन वीडियो के वायरल होने के बाद दर्शकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने शो में फिजिकल टास्क की कमी पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, "फिजिकल टास्क के लिए बजट नहीं है क्या?" जबकि एक अन्य ने कहा, "टास्क क्यों नहीं करवाते, शो बोरिंग हो गया है।"