मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी, प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद इस अंदाज में दिखीं KL राहुल की पत्नी

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Nov, 2024 12:29 PM

athiya shetty first public appearance after announcing pregnancy with husband

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने 8 नवंबर यानी शुक्रवार को इस गुडन्यूज को फैंस संग शेयर किया। उन्होंने एक फोटो शेयर कर टेक्स्ट में लिखा, 'हमारा खूबसूरत आशीर्वाद 2025 में इस दुनिया में आ रहा...

मुंबई: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने 8 नवंबर यानी शुक्रवार को इस गुडन्यूज को फैंस संग शेयर किया। उन्होंने एक फोटो शेयर कर टेक्स्ट में लिखा, 'हमारा खूबसूरत आशीर्वाद 2025 में इस दुनिया में आ रहा है। अथिया और राहुल।'

PunjabKesari

वहीं प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद आथिया को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान सुनील शेट्टी की बेटी स्टाइलिश लेकिन कैजुअल लुक में दिखीं। लुक की बात करें तो आथिया ने व्हाइट ओवरसाइज्ड हुडी और ब्लैक ट्राउजर पेयर किया था। बालों का बन,आंखों में चश्मा लगाए एक्ट्रेस चिल मूड में दिखीं। इस दौरान अथिया फोन में बिजी दिखीं। 

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

 

कुछ दिन पहले ही अथिया ने अपना बर्थेडे मनाया था और उन्हें उनके क्रिकेटर-पति केएल राहुल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिलीं। सीनियर बल्लेबाज ने उनका 32वां जन्मदिन मनाने के लिए एक्स पर अपने रोमांटिक पलों की फोटोज शेयर कीं। उन्होंने प्यार भरे इमोजी के साथ लिखा- 'मेरा पागल जन्मदिन वाला बच्चा।'

 केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में हुई थी।वर्कफ्रंट की बात करें तोअथिया को आखिरी बार 2019 में रिलीज 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था। उन्होंने अभी तक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!