Edited By Updated: 01 Feb, 2015 04:35 PM

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बहुआयामी बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर के फॉलोअरों की संख्या 45 लाख पहुंच गई है। फरहान 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं।
मुंबई: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बहुआयामी बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर के फॉलोअरों की संख्या 45 लाख पहुंच गई है। फरहान 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फॉलोअरों को जादू की झप्पी दी।
फरहान ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘ट्विटर पर मेरे 45 लाख फॉलोअर हो गए हैं, हालांकि यह संख्या अभी थोड़ा ही पीछे है। मुझे डर सा लग रहा है। आप सभी को जादू की झप्पी।’’
फरहान कई विधाओं में पारंगत है। वह फिल्म निर्माता, गायक, अभिनेता, गीतकार हैं। ट्विटर से वह अपनी परियोजनाओं से जुड़ी जानकारियां, प्रमुख मुद्दों और घटनाओं पर अपने विचार और अपनी दैनिक प्रक्रिया को अपने प्रशंसकों तक पहुंचाते रहते हैं।
फरहान ने शनिवार को यह भी बताया कि उनकी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ इस हफ्ते जापान में रिलीज हो रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारी फिल्म को अपना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’’