विक्रांत मैसी के ब्रेक का कारण बनी 'The Sabarmati Report', अपूर्व असरानी की कड़ी टिप्पणी

Edited By Rahul Rana, Updated: 03 Dec, 2024 11:21 AM

apoorva asrani s strong comment on vikrant massey s break

विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान किया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। इस फैसले को जहां कुछ लोग सराह रहे हैं, वहीं अपूर्व असरानी ने विक्रांत की फिल्म The Sabarmati Report को लेकर आलोचना की है।

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में विक्रांत मैसी, जिन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है, ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान किया। उनके इस फैसले ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने उनके इस कदम की आलोचना भी की है।

संजय गुप्ता ने किया सपोर्ट

फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता, जिन्होंने Shootout at Wadala और Kaabil जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, ने विक्रांत के ब्रेक लेने के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी राय दी और कहा कि इस तरह के फैसले लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है।

संजय ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2008 में फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और अपने परिवार के साथ एक छोटे से गांव में चले गए थे। वहां उन्होंने खुद को फिर से ढाला और 2012 में अपनी फिल्म Shahid के साथ वापसी की। संजय ने कहा कि विक्रांत का यह कदम उसी तरह का साहसिक कदम है, जहां वह अपने परिवार के साथ समय बिताने और अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए बाहर जा रहे हैं। संजय का कहना था कि ऐसे फैसले की सराहना की जानी चाहिए, न कि आलोचना।

विक्रांत के फैसले की आलोचना

वहीं, फिल्म डायरेक्टर अपूर्व असरानी ने विक्रांत के इस फैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि विक्रांत ने जो फिल्में चुनीं, उनमें से एक फिल्म The Sabarmati Report थी, जो गोधरा कांड पर आधारित थी। अपूर्व का कहना था कि विक्रांत ने इस फिल्म के जरिए सरकार का समर्थन किया, जो उनके लिए गलत साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री में लिबरल विचारधारा के लोग हावी हैं, और ऐसे समय में विक्रांत को अपनी फिल्म चॉइसेस पर ध्यान देना चाहिए था। अपूर्व का कहना था कि विक्रांत को अब अपने फैसले पर विचार करना चाहिए और सही रास्ता चुनना चाहिए।

फिल्म The Sabarmati Report की चर्चा

विक्रांत की फिल्म The Sabarmati Report हाल ही में रिलीज हुई थी, जो 2002 के गोधरा कांड पर आधारित थी। फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा भी थीं। यह फिल्म कुछ शहरों में टैक्स-फ्री घोषित की गई थी और सरकार से भी समर्थन मिला था।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!