Edited By Rahul Rana, Updated: 17 Jul, 2025 04:23 PM

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की तैयारी जोरों पर है और शो को लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। अगस्त में शुरू होने की चर्चा वाले इस शो को लेकर सेलेब्स की एंट्री को लेकर अटकलें तेज हैं। इसी बीच टीवी की लोकप्रिय बहू अनीता हसनंदानी ने...
बॉलीवुड डेस्क: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की तैयारी जोरों पर है और शो को लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। अगस्त में शुरू होने की चर्चा वाले इस शो को लेकर सेलेब्स की एंट्री को लेकर अटकलें तेज हैं। इसी बीच टीवी की लोकप्रिय बहू अनीता हसनंदानी ने शो में हिस्सा लेने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
अनीता हसनंदानी का बड़ा बयान- "मैं बिग बॉस के लायक नहीं"
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अनीता से पूछा गया कि क्या वो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनना चाहेंगी, तो उन्होंने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा: "मुझे नहीं लगता कि मेरी पर्सनैलिटी बिग बॉस के लिए फिट है। मैं अगर करना भी चाहूं, तो शो वाले खुद ही हिचकिचाएंगे, क्योंकि जो वो चाहते हैं, वो शायद मैं दे नहीं पाऊंगी।" इस बयान से साफ है कि अनीता को लगता है कि उनकी शांत और सॉफ्ट स्पोकन पर्सनैलिटी इस तरह के हाई-ड्रामा शो के अनुकूल नहीं है।
‘छोरियां चली गांव’ में नजर आएंगी अनीता
हालांकि बिग बॉस से दूरी बनाए रखने वाली अनीता अब भी रियलिटी टीवी का हिस्सा बनने जा रही हैं। वे जल्द ही एक नए शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आएंगी। इस शो में कंटेस्टेंट्स को गांव की असली जिंदगी जीनी होगी — बिना किसी लग्जरी के। शो का फॉर्मेट हटकर है और दर्शकों में इसके लिए भी उत्सुकता बढ़ रही है, हालांकि इसकी प्रीमियर डेट अभी सामने नहीं आई है।
‘बिग बॉस 19’ में होंगे 3 फेज़ और मल्टीपल होस्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ लगभग 5 महीने तक चलेगा, लेकिन सलमान खान केवल 3 महीने तक ही इसकी मेजबानी करेंगे। बताया जा रहा है कि शेष समय के लिए शो की होस्टिंग फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर संभाल सकते हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कौन-कौन होंगे ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स?
शो में भाग लेने को लेकर कई चर्चित नामों की चर्चा जोरों पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर को शो के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
क्या 'बिग बॉस' के लिए अनीता कभी लौटेंगी?
अनीता हसनंदानी ने यह तो साफ कर दिया कि वो फिलहाल बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन इंडस्ट्री में यह बात भी मानी जाती है कि परिस्थितियां और फैसले कभी भी बदल सकते हैं। फिलहाल, उनके फैंस उन्हें नए शो ‘छोरियां चली गांव’ में देखने के लिए तैयार हैं।