Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 11:39 AM

'अपोलिना' सीरियल की एक्ट्रेस अदिति शर्मा पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि वो और अदिति 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। इसके बाद एक्ट्रेस के दबाव डालने पर ही चार महीने पहले मुंबई में अपने घर पर सीक्रेट मैरिज की।...
मुंबई:'अपोलिना' सीरियल की एक्ट्रेस अदिति शर्मा पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि वो और अदिति 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। इसके बाद एक्ट्रेस के दबाव डालने पर ही चार महीने पहले मुंबई में अपने घर पर सीक्रेट मैरिज की।
शादी के बाद अदिति का को-एक्टर समर्थ्य गुप्ता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। अदिति अब तलाक मांग रही हैं और 25 लाख रुपये एलिमनी की मांग की है। इसके बाद समर्थ्य ने आरोपों का खंडन किया। वहीं अब अदिति ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जो वायरल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में 'अंडरवर्ल्ड' और 'मजबूरी' में घर छोड़ने का जिक्र किया है।

Aditi Sharma ने बुधवार 12 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा था- 'जिसे हम जवाब नहीं देते, उसको रब जवाब देता है। जब रब जवाब देता है तो लाजवाब देता है।'

इसके अलावा उन्होंने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मैं कभी हमारी शादी को नकली नहीं कहा। मैं अभिनीत को खोना नहीं चाहती थी इसलिए उससे शादी करने का फैसला लिया।मैं सीरियल अपोलिना में 18 साल की लड़की का रोल प्ले कर रही थी। अभिनीत के परिवार वाले शादी को लेकर प्रेशर बना रहे थे जिसकी वजह से मुझे ये कदम उठाना पड़ा। खतरों की खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अभिनीत रोमानिया भी आया था वहां पर उसने मुझे प्रपोज किया और मैंने हां कह दी थी।'

उन्होने आगे कहा-'वह मुझ पर हर दूसरे दिन धोखा देने का आरोप लगाता था। समर्थ और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन अगर मैं किसी आदमी को देख भी लेती, किसी मैसेज का जवाब देती या पार्टी में किसी से बात कर लेता तो वह बड़ा मुद्दा बन जाता। वह मुझे भला-बुरा कहता।अगर मैं किसी आदमी से चैट करती तो उसे इससे भी परेशानी होती। अगर मैं 'दिल' वाला इमोटिकॉन (इमोजी) भी लगाती तो ये बहुत बड़ी समस्या होती। जब हम अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए काउंसलर के पास गए तो उसने भी ये कहकर टाल दिया कि यह उसकी इनसिक्योरिटी है जो उसके दिमाग में चल रही है।

अदिति को शादी के चार महीने के अंदर ही बुरे बर्ताव और खराब शादी का सामना करना पड़ा जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने अलग होने का फैसला किया। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत डरी हुई थी। अंडरवर्ल्ड के कुछ नाम हैं जिनमें वह और उसका सबसे अच्छा दोस्त शामिल हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा-अभिनीत की ओर से गंभीर धमकियां भी थीं। अभिनीत ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी थी कि अगर वो उन्हें छोड़कर गईं तो वो उन्हें बदनाम करेगा। और वो ठीक यही कर रहा है। जैसे ही वो अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलीं वो मीडिया के पास गया और उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की।