Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Apr, 2024 01:09 PM
'ये उन दिनों की बात है' की 'नैना' को तो आप जानते ही होंगे। नैना समीर की प्यार भरी लव स्टोरी को फैंस ने खूब पसंद किया था। सीरियल में नैना का किरदार आशी सिंह ने निभाया था। भले ही अब ये सीरियल खत्म हो गया है कि लेकिन आशी सिंह लोगों के बीच आज भी उतनी...
मुंबई: 'ये उन दिनों की बात है' की 'नैना' को तो आप जानते ही होंगे। नैना समीर की प्यार भरी लव स्टोरी को फैंस ने खूब पसंद किया था। सीरियल में नैना का किरदार आशी सिंह ने निभाया था। भले ही अब ये सीरियल खत्म हो गया है कि लेकिन आशी सिंह लोगों के बीच आज भी उतनी फेमस हैं।
हाल ही में आशी ने सपनों की नगरी मुंबई में अपना नया आशीयाना खरीदा। एक्ट्रेस ने अपने इस सपनों के आशीयाने में परिवार संग गृह-प्रवेश किया जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं। आशी ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पूजा करती दिख रही हैं।
लुक की बात करें तो आशी प्रिंटिट पिंक सूट में खूबसूरत लग रही हैं। पूजा के दौरान उन्होंने सिर को दुपट्टे से ढक रखा है। मिनिमल मेकअप,माथे पर बिंदी आशी के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। आशी इस इस दौरान हवन करती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस इस दौरान सारे विधि-विधान के साथ पूजा कर रही हैं। इस पूजा में उनका परिवार भी शामिल हुआ है।साथ एक्ट्रेस ने लिखा- आज पूजा करने से मेरा दिल उन सभी आशीर्वादों से भर गया है जिन्होंने इस सपने को साकार करने में मदद की। आपके मार्गदर्शन और शक्ति के लिए भगवान आपका बहुत धन्यवाद।मेरे परिवार, फैंस और दोस्तों को भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। ये आप सभी के बिना संभव नहीं होगा।
वर्कफ्रंट की बात करें को एक्ट्रेस 'अलादीन नाम तो सुना होगा' और 'ये उन दिनों की बात है' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।