Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2024 04:12 PM
सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं। वहीं अब एक और वीडियो सामने आया जो इस समय चर्चा में हैं। वीडियो में सीट के लिए महिलाओं को आपस में लड़े हुए देखा जाता है।मेट्रो में लोग महिलाओं का बीच-बचाव करने की जगह चुपचाप तमाशा...
मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं। वहीं अब एक और वीडियो सामने आया जो इस समय चर्चा में हैं। वीडियो में सीट के लिए महिलाओं को आपस में लड़े हुए देखा जाता है।मेट्रो में लोग महिलाओं का बीच-बचाव करने की जगह चुपचाप तमाशा देखत रहे हैं और अपने मोबाइल में लड़ाई का वीडियो बना रहे हैं। मारपीट वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस हो रही है। बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक मामला पहुंच जाता है।
वीडियो में मेट्रो के गेट के पास एक महिला खड़ी है और सीट पर बैठी दूसरी महिला से कहती जिसको तुझे बुलाना है उसे बुला, इतना कहने के बाद वह उस महिला को धक्का दे देती है। इसके बाद दूसरी महिला गेट पर खड़ी महिला को मारने लगती है और उसके कंधे पर थप्पड़ मारती है।
फिर जवाब में पहली महिला भी दूसरी को थप्पड़ जड़ देती है। इस दौरान वह कही रही है कि मेरे ऊपर हाथ उठाती है, तू अब जेल में जाएगी। यह कहकर पहली ने दूसरी महिला को फिर से थप्पड़ जड़ देती। फिर दूसरी महिला ने पहली को टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की। इतना फोड़ूंगी न तुझे...।
इसके बाद पहली महिला भी दूसरी को मारने की कोशिश करते हुए कहती है मैं एक सिंगर हूं। मुझे मारेगी, इतना फोड़ूंगी न तुझे। इसके बाद वह उसे गिरफ्तार करवाने की धमकी देती है। इस लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।