कलर्स के ‘कृष्णा मोहिनी’ के लिए, देबात्तमा साहा अपने सारथी के मार्गदर्शन से अपने किरदार में ढल गईं

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Apr, 2024 05:08 PM

colors  krishna mohini debattama saha gets into her character

दुनिया में हर व्यक्ति के पास एक ‘सारथी’ होता है या उसे इसकी ज़रूरत होती है, जो मार्गदर्शक के रूप में हर समय उनका समर्थक और सहारा बनकर उनके साथ खड़ा रहे।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया में हर व्यक्ति के पास एक ‘सारथी’ होता है या उसे इसकी ज़रूरत होती है, जो मार्गदर्शक के रूप में हर समय उनका समर्थक और सहारा बनकर उनके साथ खड़ा रहे। इन नेक व्यक्तियों को सम्मान अर्पित करते हुए, कलर्स अपना नया शो ‘कृष्णा मोहिनी’ लॉन्च करने की तैयारी में है, जो द्वारका, गुजरात में रहने वाले भाई और बहन की प्यारी कहानी को दर्शाता है।

यह पारिवारिक ड्रामा कृष्णा (देबात्तमा साहा द्वारा अभिनीत) के जीवन को दर्शाता है। वह न केवल मोहन (केतकी कुलकर्णी द्वारा अभिनीत) की बड़ी बहन है, बल्कि उसकी ‘सारथी’ भी है, और जीवन की हर चुनौती के दौरान उसकी प्रकाश पुंज बनकर जीवन के अंधेरे रास्तों में उसे दिशा दिखाती है। द्वारका की जीवंत गलियों में घूमने वाला और अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने वाला, उसका किरदार स्कूटी पर घूमता है। देबात्तमा साहा ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने किरदार के लिए स्कूटी चलाना सीखा। बिल्कुल असली और प्रासंगिक परफॉर्मेंस देने के लिए दृढ़ संकल्पित, देबात्तमा ने खुद स्कूटी चलाना सीखने का फैसला किया।
 
देबात्तमा साहा कहती हैं, “यह नया कौशल सीखना रोमांचक चुनौती रहा है। स्कूटी चलाना देखने में भले ही काफी सरल लगता है, लेकिन इसके लिए अच्छे समन्वय और संतुलन की ज़रूरत होती है। मुझे यह प्रक्रिया पसंद आ रही है और हर दिन मैं ज्यादा आत्मविश्वास महसूस कर रही हूं। मेरी सारथी, मेरी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के मार्गदर्शन में, मैं स्कूटी चलाने का अभ्यास कर रही हूं, और मुझे उम्मीद है कि उसे मेरी प्रगति पर गर्व होगा।

कृष्णा का जीवन संगीत के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए और टूरिस्ट गाइड के रूप में काम करते हुए, अपने छोटे भाई मोहन की देखभाल करने के इर्द-गिर्द घूमता है। उसकी स्कूटी उसका भरोसेमंद साथी है जो कई काम करने में उसकी मदद करती है। मैं हर बारीक बात पर अच्छी तरह से ध्यान देना चाहती थी और मैंने फैसला किया कि सबसे अच्छा तरीका यह है कि मैं खुद स्कूटी चलाना सीखूं। इसके अलावा, द्वारका की महिलाएं इस दोपहिया वाहन पर अपनी गलियों में घूमती हैं और इसलिए इस कौशल में माहिर होना शहर के सांस्कृतिक ताने-बाने को दिखाने के लिए भी ज़रूरी था।” 29 अप्रैल से ‘कृष्णा मोहिनी’ देखें, हर रोज कलर्स पर शाम 7:00 बजे द

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!