Edited By kahkasha, Updated: 02 Mar, 2023 12:50 PM
'द कपिल शर्मा' शो के अपकमिंग एपिसोड में में नजर आएंगे भुवन बाम
नई दिल्ली।पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma)आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गए हैं। उनकी कॉमेडी के लाखों लोग दीवाने हैं। कपिल द्वारा होस्ट 'द कपिल शर्मा' शो (The Kapil Sharma Show) को भी लोग खूब पसंद करते हैं। इस शो में हर हफ्ते कई सेलेब्स शिरकत करते हैं, जहां ऑडियंस का खूब मनोरंजन होता है। इस बार शो में सोशल मीडिया सेंसेशन की टोली नजर आने वाले हैं।
द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे भुवन बाम
'द कपिल शर्मा' शो के आने वाले एपिसोड में बिग बॉस 16 के विनर व रैपर एमसी स्टेन, यूट्यूबर भुवन बाम, हर्ष गुजराल, और डॉली सिंह नजर आएंगे। ऐसे में दर्शक भी इस एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटिड है। इस बीच भुवन बाम ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
भुवन ने कपिल के लिए लिखी ये बात
भुवन ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए भुवन नें कैप्शन में लिखा है- "औकात के बाहर आ गया हूं, द कपिल शर्मा शो पर। थैंक्यू है कपिल शर्मा भैय्या मुझे बुलाने के लिए।" इस फोटो में भुवन ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू स्वेट शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, कपिल ने कार्गो पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और मल्टीकलर जैकेट में दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)
भुवन बाम ने किया ओटीटीट डेब्यू
बता दें कि, भुवन बाम एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं, उनके बीबी के वाइंस नाम का यूट्यूबर चैनल है, जहां वह रियल लाइफ रिलेटिड कॉमेडी वाइंस बनाते हैं। भुवन के करोड़ो लोग फैंस है, उनकी वाइंस को खूब पसंद भी किया जाता है। हाल ही उन्होंने ओटीटी पर भी डेब्यू किया है। वह वेब सीरिज 'ताजा खबर' और 'राफ्ता-राफ्ता' में नजर आए थे।