स्टाइलिश लुक में प्रिटीलिटलथिंग बैश में पहुंची Amber Turner,क्राॅप टाॅप में हसीना ने दिखाए टोन्ड एब्स
Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Apr, 2024 03:58 PM

वी पर्सनालिटी Amber Turner अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं।
लंदन: टीवी पर्सनालिटी Amber Turner अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं।
हाल ही में Amber Turner को PrettyLittleThing bash में स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।

लुक की बात करें तो Amber Turner ब्लैक क्राॅप टाॅप, बेज मिनी स्कर्ट और ब्लेज़र में बोल्ड दिखीं। क्राॅप टाॅप में Amber Turner अपनी एब्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

हसीना ने ब्लैक हाई हील्स गम बूट्स से लुक को पूरा किया था। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

एम्बर पहले डैन एडगर को डेट कर रही थीं लेकिन छह साल तक साथ रहने के बाद पिछले साल यह जोड़ी अलग हो गई।

Related Story

Balenciaga फिटिंग के लिए पेरिस पहुंचीं किम कार्दशियन, ब्रालेस पिंक ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

कातिल हसीना बन पति संग हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर में छाईं प्रियंका,डेट नाइट के लिए परफेक्ट हैं ये...

मिनी ड्रेस पहन बाॅयफ्रेंड संग डिनर डेट पर निकली Taylor Swift, हसीना के 18.8 लाख के नेकलेस पर टिकी...

व्हाइट राल्फ लॉरेन ड्रेस में प्रियंका का स्टनिंग लुक, विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में पति को Kiss करते...

पेल सिल्वर ड्रेस में जेनिफर लोपेज का रेट्रो डिस्को लुक, लॉस एंजेलिस में रेस्टोरेंट के बाहर मिस्ट्री...

छोटे बेटे रायट का हाथ थामे पेरिस में स्पॉट हुईं प्रेग्नेंट रिहाना, ब्लैक टॉप में कॉन्फिडेंस से बेबी...

निक जोनस संग प्रियंका ने मनाया अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे, दिखाई झलक

लंदन की सड़क पर प्रियंका चोपड़ा का 'बम बम' गाने पर डांस, निक जोनस ने दिखाया 'डेट नाइट' से पहले...

एल्विस की एक्स वाइफ ने पुराने बॉयफ्रेंड से मालिबू में की मुलाकात, गले मिलते दिखे प्रिसिला और नाइजेल

जेनिफर एनिस्टन को फिर मिला नया प्यार, जिम कर्टिस के साथ यॉट पर खूबसूरत लम्हें बिताती दिखीं एक्ट्रेस