Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 03:32 PM

गुरुग्राम में एक महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पोस्ट में उसने मंत्री के बंगले के बाहर कूड़ा फेंकने की घटना का जिक्र किया। महिला ने X पर सड़क पर फैले कूड़े की तस्वीर शेयर की।
मुंबई: गुरुग्राम में एक महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पोस्ट में उसने मंत्री के बंगले के बाहर कूड़ा फेंकने की घटना का जिक्र किया। महिला ने X पर सड़क पर फैले कूड़े की तस्वीर शेयर की।
इसके साथ उन्होंने लिखा-' मैं गुरुग्राम में ऐसे कचरे को उठाकर सीधे मंत्रियों के बंगलों के सामने डालने के लिए वॉलंटियर्स ढूंढ रही हूं। कौन-कौन तैयार है?' उनकी यह पोस्ट X (पहले ट्विटर) पर कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। लोगों ने न सिर्फ उनकी सोच को सराहा, बल्कि मदद के ऑफर भी देने लगे। किसी ने लिखा, 'मैं फ्री में JCB भेज सकता हूं, बताइए कहां भेजना है' तो किसी ने कहा- 'आपको सलाम, उम्मीद है अच्छे नागरिक आपकी टीम में जुड़ेंगे।'

पोस्ट वायरल होते ही नगर निगम गुरुग्राम (MCG) हरकत में आ गया।महज कुछ घंटों में कचरे से पटी सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया बाद में MCG ने साफ-सुथरी सड़क की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इस मुद्दे को हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद। यह घटना साबित करती है कि सोशल मीडिया सिर्फ बहस करने का प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि सही मुद्दे पर आवाज उठाने से बदलाव लाने का सबसे तेज़ जरिया भी है।