मिथुन दा क् स्टाइल में महिला का जबरदस्त डिस्को डांस, देखने वालों के उड़ गए होश

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Nov, 2024 03:48 PM

woman disco dance like mithun da

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन लोग अपने आप को फेमस करने के लिए कुछ ना कुछ करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों का कोई ना कोई वीडियो वायरल हो जाता है। इस समय इंस्टाग्राम पर एक वीडियो धूम मचा रहा है. @artistic_nepal_ नाम के एक हैंडल से पोस्ट किया...

मुंबई: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन लोग अपने आप को फेमस करने के लिए कुछ ना कुछ करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों का कोई ना कोई वीडियो वायरल हो जाता है। इस समय इंस्टाग्राम पर एक वीडियो धूम मचा रहा है. @artistic_nepal_ नाम के एक हैंडल से पोस्ट किया गया ये वीडियो वायरल होते ही छा गया है। वीडियो में एक महिला पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ नाचती हुई नजर आ रही है और उसका डांस वाकई में देखने लायक है। वीडियो देखकर यही लगता है कि जब डांस का मूड हो तो उम्र, जगह और लोग मायने नहीं रखते। बस मस्ती में नाचो और दिल खोलकर जी लो। इस महिला ने साबित कर दिया कि असली मस्ती वो है, जो दिल से की जाए।

महिला के डांस मूव्स जितने जबरदस्त हैं उतने ही कमाल के उसके facial expressions भी हैं। चेहरे पर अलग ही जोश और एटीट्यूड है, जो वीडियो को और मजेदार बना रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे महिला किसी फंक्शन या फैमिली गेट-टुगेदर में दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने डांस कर रही है। सामने बैठे लोग उसका पूरा साथ दे रहे हैं ताली बजा रहे हैं और हंसी-खुशी से उसका हौसला बढ़ा रहे हैं।
 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!