RIP बॉयफ्रेंड…'द वैम्पायर डायरीज' फेम नीनी डोबरेव ने की सगाई,घुटनों पर बैठ मंगेतर ने किया प्रपोज

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Nov, 2024 12:53 PM

vampire diaries nina dobrev is engaged olympic medallist shaun white

शोबिज एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध गई हैं और अब एक और फेमस एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि 'द वैम्पायर डायरीज' फेम नीना डोबरेव है। इसकी जानकारी खुद नीना ने पोस्ट शेयर करके दी है।

मुंबई: शोबिज एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध गई हैं और अब एक और फेमस एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि 'द वैम्पायर डायरीज' फेम नीना डोबरेव है। इसकी जानकारी खुद नीना ने पोस्ट शेयर करके दी है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस की सगाई से फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस खास मौके पर हॉलीवुड स्टार ने ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट स्टॉकिंग्स पहनी हुई थी।

PunjabKesari

 

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शॉन व्हाइट ने बहुत ही शानदार तरीके से नीना को शादी के लिए प्रपोज किया है दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं। नीना ने प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-'RIP बॉयफ्रेंड, हेलो मंगेतर।'

PunjabKesari

नीना डोबरेव के अलावा शॉन व्हाइट ने भी सोशल मीडिया पर प्रपोजल की फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपने घुटने के बल बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-'उसने हां कह दिया।'

PunjabKesari

नीना 'द वैम्पायर डायरीज' में अपने रोल से  पॉपुलर हुई थींआज भी लोग उनको उसी रोल से जानते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!