3.66 करोड़ में  उर्फी जावेद बेच रही है अपनी ड्रेस,लोग बोले-EMI पर मिलेगी क्या

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 03:48 PM

urfi javed is selling her gown for 3 66 crore netizens ask emi par milegi kya

उर्फी जावेद ने अपने अजीबोगरीब और अतरंगी ड्रेसेस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी कभी अटपटे तो कभी बेहद ही क्रिएटिव वाली ड्रेस पहन सबके होश उड़ा देती हैं। उर्फी ने हाल ही में अपना गाउन बेचने के लिए एक पोस्ट शेयर किया लेकिन कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए।

मुंबई:  उर्फी जावेद ने अपने अजीबोगरीब और अतरंगी ड्रेसेस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी कभी अटपटे तो कभी बेहद ही क्रिएटिव वाली ड्रेस पहन सबके होश उड़ा देती हैं। उर्फी ने हाल ही में अपना गाउन बेचने के लिए एक पोस्ट शेयर किया लेकिन कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए।

PunjabKesari

Urfi Javed ने शनिवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ब्लैक गाउन की तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि वो तितलियों और पत्ते वालीइस ड्रेस को 3.66 करोड़ में बेच रही हैं। उन्होंने लिखा- 'मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। कीमत- 36690000 रुपए मात्र। जिन भी लोगों को इसे खरीदने में दिलचस्पी है वो उन्हें DM कर सकते हैं।'

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

इस गाउन की कीमत ने सभी को हैरान कर दिया है। एक ने लिखा- 'बस 50 रुपए कम रह गए, वर्ना ले लेता।' दूसरे ने कॉमेंट किया- 'ईएमआई पर मिलेगा क्या? मैं मोतीचूर के लड्डू के ब्याज दे सकता हूं।' एक ने पूछा- 'क्या ड्रेस डायमंड है जो 3 करोड़ कीमत रखी है?' उर्फी की बहन डॉली ने भी लिखा- 'मैं इसे खरीद लेती लेकिन मेरे पास एक डॉलर कम है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी प्राइम वीडियो की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' में नजर आई थीं। ये 9 एपिसोड की एक सीरीज है।


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!