इरफान खान के नाम इस गांव वालों की अनोखी श्रद्धांजलि, दिवंगत एक्टर के सम्मान में बदल दिया नाम

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Feb, 2025 01:16 PM

this villager pays a unique tribute to late actor irrfan khan

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी अदाकारी और अनोखे अंदाज के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहते हैं। फैंस उनकी नेकी और अदाकारी के लिए अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। अब हाल ही में महाराष्ट्र...

मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी अदाकारी और अनोखे अंदाज के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहते हैं। फैंस उनकी नेकी और अदाकारी के लिए अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। अब हाल ही में महाराष्ट्र के एक गांव ने दिवंगत एक्टर को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। इस गांव के लोगों ने इरफान की याद में अपने गांव का नामकरण किया है। 
 


महाराष्ट्र के इगतपुरी इलाके के ग्रामीण इरफान खान के इतने बड़े फैन हैं कि वो हीरो की फिल्में देखने के लिए वे 30 किलोमीटर दूर यात्रा करके जाया करते थे। अब उनकी याद में लोगों ने अपने गांव का नाम ही बदल दिया है। इसका नाम अब 'हीरो ची वाड़ी' रख दिया है। यह गांव महाराष्ट्र के नाशिक जिले में पड़ता है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Culture Gully™️ (@theculturegully)

इरफान खान ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के इस गांव के लोगों की खूब मदद की थी। ऐसे में एक्टर के इस योगदान के सम्मान करते हुए गांव वालों ने अनोखा तरीका चुना। दरअसल, इगतपुरी तहसील में ऐतिहासिक त्रिलंगवाड़ी किले के पास एक मोहल्ले को पहले पटरियाचा वाडा के नाम से जाना जाता था। इसका नाम बदलकर दिवंगत एक्टर के सम्मान में 'हीरो ची वाडी' कर दिया गया है। इसका मतलब है 'हीरो का पड़ोस'। इंस्टाग्राम पर 'द कल्चर गली' नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी गई है।
 
गांव वालों ने यह फैसला इरफान के सम्मान में लिया है। करीब 15 वर्षों तक इरफान इस गांव में एक फार्महाउस के मालिक थे। ग्रामीण समुदाय की भी उन्होंने काफी मदद की थी। इस गांव को एक्टर ने एंबुलेंस भी मुहैया कराई थी। कंप्यूटर और किताबें भी दान कीं थीं। इतना ही नहीं, खराब मौसम के दौरान बच्चों को रेनकोट और स्वेटर मुहैया कराए थे और स्कूल निर्माण के लिए भी आर्थिक सहयोग दिया था।  
बता दें, इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक कैंसर के चलते निधन हो गया था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!