लाफ्टर शेफ 3 में धमाकेदार एंट्री! टीवी की ये हसीना दिखाएंगी अपना जलवा

Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Oct, 2025 05:22 PM

this tv beauty will make a grand entry in laughter chef 3

टीवी के सबसे मजेदार और पॉपुलर रियलिटी शोज़ में से एक लाफ्टर शेफ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने लौट रहा है। पहले दो सीज़न में जमकर धमाल मचाने के बाद अब शो अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी करने जा रहा है। इस बार भी किचन में हंसी, ड्रामा और मस्ती का जबरदस्त...

बॉलीवुड तड़का: टीवी के सबसे मजेदार और पॉपुलर रियलिटी शोज़ में से एक लाफ्टर शेफ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने लौट रहा है। पहले दो सीज़न में जमकर धमाल मचाने के बाद अब शो अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी करने जा रहा है। इस बार भी किचन में हंसी, ड्रामा और मस्ती का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। खबर है कि टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और एंटरटेनिंग एक्ट्रेस संभावना सेठ शो का हिस्सा बन सकती हैं। वहीं, उनके साथ कई नामचीन टीवी सितारों के नाम भी चर्चा में हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

संभावना सेठ की हो सकती है एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी की ग्लैमरस और बिंदास एक्ट्रेस संभावना सेठ इस बार शो का हिस्सा बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि संभावना शो के मेकर्स से बातचीत के अंतिम दौर में हैं। अपने बोल्ड अंदाज़ और तेज़ दिमाग के लिए मशहूर संभावना इस शो में कॉमेडी का नया तड़का लगा सकती हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है और उनके फैंस कन्फर्मेशन का इंतज़ार कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @reallygreatsitemedia

इन सितारों के नाम भी चर्चा में
रिपोर्ट्स के अनुसार, लाफ्टर शेफ 3 में कई और मशहूर टीवी चेहरे नज़र आ सकते हैं। इनमें जैस्मीन भसीन, तेजस्वी प्रकाश, ईशा मालवीय, करण पटेल, देवोलीना भट्टाचार्जी और जन्नत जुबैर जैसे नाम शामिल हैं। अगर ये सभी कलाकार एक साथ मंच साझा करते हैं, तो दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज़ मिलने वाला है।

भारती सिंह फिर करेंगी होस्टिंग
शो की जान कही जाने वाली भारती सिंह एक बार फिर दर्शकों को हंसाने लौटेंगी। उनकी मज़ेदार वन-लाइनर्स और टाइमिंग शो की सबसे बड़ी ताकत हैं। उनके साथ एक बार फिर जाने-माने शेफ हरपाल सिंह सोखी शो को जज करेंगे। शेफ हरपाल अपने अनोखे अंदाज़ में प्रतिभागियों को मस्ती भरे लेकिन चुनौतीपूर्ण टास्क देते हुए दिखाई देंगे।

किचन में कॉमेडी का तड़का
लाफ्टर शेफ का कॉन्सेप्ट तमिल शो कुकू विद कोमाली से प्रेरित है, जहां सेलेब्रिटीज़ को मज़ेदार कुकिंग चैलेंज दिए जाते हैं। शो के पहले दो सीज़न में रुबीना दिलाइक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, रीम शेख, एली गोनी, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, सुदेश लहरी, अब्दु रोज़िक और मन्नारा चोपड़ा जैसे सितारों ने अपनी मस्ती और कुकिंग स्किल्स से दर्शकों को खूब हंसाया था। बाद में करण कुंद्रा और निया शर्मा की एंट्री से शो में और भी जोश भर गया था।

क्या होगा सीज़न 3 में नया?
मेकर्स इस बार शो को पहले से भी बड़ा और ग्रैंड बनाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि सीज़न 3 में चुनौतियाँ और भी दिलचस्प होंगी, और दर्शकों को देखने को मिलेगा ड्रामा, मसाला और धमाल से भरपूर मनोरंजन। लाफ्टर शेफ 3 जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है, और दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि इस बार कौन-कौन से सितारे किचन में हंसी के तड़के लगाएंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!