Edited By Rahul Rana, Updated: 04 Dec, 2024 06:20 PM
बिग बॉस 18 में चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन की दोस्ती में बड़ी दरार आ गई है। दोनों के बीच तकरार और आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब उनकी दोस्ती शायद कभी पहले जैसी नहीं हो पाएगी।
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 में इस सीजन के कई रिश्ते मजबूत दिखाई दे रहे हैं। कुछ रिश्ते भाई-बहन के रूप में हैं, कुछ दोस्ती के, कुछ में रोमांस चल रहा है, और कुछ में मां-बेटे का प्यारा रिश्ता भी बनता दिख रहा है। लेकिन इस सीजन में जिस दोस्ती को सबसे मजबूत माना जा रहा था, वह दो लड़कियों की दोस्ती थी, जो अब टूटने के कगार पर है। हम बात कर रहे हैं चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन की दोस्ती की, जो अब बुरी तरह से दरार में फंस गई है। यह दोस्ती अब शायद कभी पहले जैसी नहीं लौटेगी।
चुम और श्रुतिका के बीच अनबन
पिछले कुछ दिनों से चुम और श्रुतिका के बीच काफी अनबन चल रही है। इनकी लड़ाई की वजह शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा बने हैं। श्रुतिका ने कई बार शिकायत की थी कि शिल्पा चुम को उनके खिलाफ भड़काती हैं और उनसे दूर रहने के लिए कहती हैं। पहले दोनों ने काफी लड़ाई की थी, लेकिन वीकेंड के वार पर उनका पैचअप हो गया था। हालांकि, हाल के एपिसोड में उनकी दोस्ती फिर से टूट गई है।
टास्क के दौरान बवाल
हाल ही में एक टास्क के दौरान श्रुतिका ने करण के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे घर में बवाल मच गया। इस दौरान चुम और श्रुतिका फिर से भिड़ गए। श्रुतिका ने चुम पर आरोप लगाया कि वह करण की तरफदारी कर रही हैं, और ये सब वह इसलिए कर रही हैं क्योंकि इस हफ्ते वह नॉमिनेटेड हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस और भी बढ़ गई।
चुम और श्रुतिका के बीच बढ़ी अनबन
टास्क के दौरान चुम ने घरवालों से कहा कि वह इस तरह से गेम नहीं खेल सकतीं और टास्क छोड़ देंगी। इस पर श्रुतिका ने इसे पर्सनली ले लिया और कहा कि चुम सिर्फ दिखावा कर रही हैं। इस बात के बाद दोनों के बीच और भी ताने-झगड़े हुए, और अब लग रहा है कि ये दोनों कभी पहले जैसी दोस्ती नहीं कर पाएंगे।