मालदीव में पति के साथ तनुश्री की बहन का रोमांटिक अंदाज, देखें तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Nov, 2019 12:09 PM

tanushree sister ishita dutta celebrates anniversary in maldives with husband

बाॅलीवुड में मीटू का अभियान शुरु करने वाली तनुश्री दत्ता की बहन और एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों मालदीव में हैं। इशिता यहां पति और एक्टर वत्सल सेठ के साथ अपनी दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। दोनों 28 नवंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे।

मुंबई: बाॅलीवुड में मीटू का अभियान शुरु करने वाली तनुश्री दत्ता की बहन और एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों मालदीव में हैं। इशिता यहां पति और एक्टर वत्सल सेठ के साथ अपनी दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। दोनों 28 नवंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे।

PunjabKesari,Vatsal Sheth image, Vatsal Sheth photo, Vatsal Sheth pictures,  Ishita Dutta image,  Ishita Dutta photo, Ishita Dutta pictures

हाल ही में कपल ने एक रोमांटिक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में कपल समंदर में मस्ती करता दिख रहा है। सामने आई इस तस्वीर में इशिता ब्लैक मोनोकनी में दिख रही हैं।

PunjabKesari,Vatsal Sheth image, Vatsal Sheth photo, Vatsal Sheth pictures,  Ishita Dutta image,  Ishita Dutta photo, Ishita Dutta pictures

वहीं वत्सल शर्टलेस दिख रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में दोनों ने एक-दूसरे को एनिवर्सरी विश की है। इशिता और वत्सल की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,Vatsal Sheth image, Vatsal Sheth photo, Vatsal Sheth pictures,  Ishita Dutta image,  Ishita Dutta photo, Ishita Dutta pictures
बता दें कि कपल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में  मुंबई के इस्कान मंदिर में शादी की। जिसमें परिवार और करीबी लोग ही शामिल थे। दोनों की शादी की कोई खबर मीडिया को नहीं थी।इशिता ने अपनी शादी की खबर को फिल्म 'फिरंगी' की रिलीज तक सीक्रेट रखने का फैसला किया था। 

PunjabKesari, Vatsal Sheth image, Vatsal Sheth photo, Vatsal Sheth pictures,  Ishita Dutta image,  Ishita Dutta photo, Ishita Dutta pictures

काम की बात करें तो इशिता ने फिल्म 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' से बाॅलीवुड में कदम रखा थी। इसमें उन्होंने अजय देवनग की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

PunjabKesari,Vatsal Sheth image, Vatsal Sheth photo, Vatsal Sheth pictures,  Ishita Dutta image,  Ishita Dutta photo, Ishita Dutta pictures

इशिता दत्त ने टीवी सीरियल 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' में मुख्य भूमिका निभाई। इसमें उनके अपोजिट वत्सल सेट थे। वहीं वत्सल की बात करें तो उनकी फिल्म 'टार्ज़न द वण्डर कार' में नजर आए थे। इसके अलावा वह कई फिल्मों और सीरियल में नजर आ चुके हैं। वहीं अब वत्सल जल्द ही स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में नजर आएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!