प्रेग्नेंट है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रीटा रिपोर्टर, मालदीव में इस अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2019 09:12 AM

taarak mehta ka ooltah chashmah fame priya ahuja aka rita reporter is pregnant

सीरियल ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' की रिपोर्टर रीटा यानि एक्ट्रेस प्रिया अहूजा राजदा आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में बसी हुई हैं। शो में रीटा रिपोर्टर के किरदार को भी काफी पसंद किया जाता रहा है। प्रिया ने गुजराती डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है।

मुंबई: सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रिपोर्टर रीटा यानि एक्ट्रेस प्रिया अहूजा राजदा आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में बसी हुई हैं। शो में रीटा रिपोर्टर के किरदार को भी काफी पसंद किया जाता रहा है। प्रिया ने गुजराती डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है।

PunjabKesari,प्रिया अहूजा राजदा इमेज,प्रिया अहूजा राजदा फोटो,प्रिया अहूजा राजदा पिक्टर,

वहीं शादी के बाद प्रिया और उनके पति अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। दोनों ही अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी खुद प्रिया ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुईं दी हैं।

PunjabKesari,प्रिया अहूजा राजदा इमेज,प्रिया अहूजा राजदा फोटो,प्रिया अहूजा राजदा पिक्टर,

प्रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर जन्माष्टमी के मौके पर दी है। बता दें कि प्रिया इन दिनों अपने पति संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। प्रिया ने वेकेशन से कई क्यूट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

PunjabKesari,प्रिया अहूजा राजदा इमेज,प्रिया अहूजा राजदा फोटो,प्रिया अहूजा राजदा पिक्टर,

एक तस्वीर मे प्रिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति को लिप-लॉक करती हुई नजर आ रही हैं। प्रिया ने अपने हाथों में बेबी के छोटे से शूज भी पकड़े हुए हैं। प्रिया ने फैन्स के साथ ये खबर शेयर करते हुए लिखा,  "Ten little fingers, ten little toes.. With love and grace, our family grows.. Cudnt be a better day than today to announce this...Happy Janmashtami।'

PunjabKesari,प्रिया अहूजा राजदा इमेज,प्रिया अहूजा राजदा फोटो,प्रिया अहूजा राजदा पिक्टर,

बता दें कि प्रिया के पति मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं। शो के सेट पर ही प्रिया और मालव को एक दूसरे से प्यार हुआ। नवंबर 2019 में दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाई।

PunjabKesari,प्रिया अहूजा राजदा इमेज,प्रिया अहूजा राजदा फोटो,प्रिया अहूजा राजदा पिक्टर,

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!