सुशांत की Ex-मैनेजर दिशा सालियान के दोस्त स्टीव पिंटो की मौत, बड़े नामों पर कई बार किया था इशारा!
Edited By suman prajapati, Updated: 04 Sep, 2020 01:48 PM

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई लगातार 15 दिनों से जांच कर कर रही है। पूछताछ के दौरान किसी के भी बयान मैच न होने के कारण सीबीआई का शक गहराता जा रहा है। अब सीबीआई ने सुशांत के में जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। बता दें सीबीआई ने दिशा सालियान...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई लगातार 15 दिनों से जांच कर कर रही है। पूछताछ के दौरान किसी के भी बयान मैच न होने के कारण सीबीआई का शक गहराता जा रहा है। अब सीबीआई ने सुशांत के में जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। बता दें सीबीआई ने दिशा सालियान सुसाइड मामले की भी जांच करनी शुरू कर दी है। हाल ही में सुनने में आया है कि दिशा सालियान के खास दोस्त स्टीव पिंटो की कार एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।
बता दें स्टीव पिंटो दिशा सालियान के बेहद करीबी दोस्त थे और वो दिशा के निधन से काफी टूट गए थे। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में कुछ कहने की कोशिश भी की थी। स्टीव पिंटो के निधन की खबर से फैंस काफी हैरान है और उनका कहना है कि किसी ने उन्हें जानबूझ कर मारने की कोशिश की है।

स्टीव पिंटो के सोशल मीडिया पोस्ट को खंगालने पर पता चला है कि उन्होंने अपनी बात खुलकर कहने की बजाए हैशटैग के जरिए रखने की कोशिश की थी और इशारों-इशारों में स्टीव पिंटो ने सूरज पंचोली, महेश भट्ट, करण नार्वेकर और सलमान खान का नाम लिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टीव की मौत एक डेढ़ महीने पहले यानि जुलाई में ही हो गई थी। वो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। फिलहाल देखना ये होगा कि दिशा सालियान सुसाइड केस में जुटी सीबीआई की टीम क्या खुलासे करती है।
Related Story

कीर्ति कुल्हारी ने राजीव संग कंफर्म किया रिश्ता, दृष्टि धामी ने पहली बार दिखाया लाडली का...

पति संग अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट में पहुंची अंकिता लोखंडे, चोटिल होते हुए भी दोस्त के...

करीबी दोस्त की शादी अटेंड करने न्यूयॉर्क पहुंची दीपिका, बंधनी डिजाइनर साड़ी में ब्राइडमेड बन लूटी...

दोस्त नदीम संग माही विज के लिंकअप की उड़ी खबरें तो अंकिता लोखंडे ने लगाई लताड़- 'कर्मा सब देख रहा...

शादी के बाद पहली बार पति संग पहली बार स्पॉट हुईं नूपुर सेनन, हाथों में चूड़ा, गले में...

विक्की-कटरीना ने रखा बेटे का बेहद खास नाम, साथ ही शेयर की पहली झलक

एक्सेल एंटरटेनमेंट में यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया का बड़ा कदम, हुई बड़ी पार्टनरशिप की शुरुआत

व्हाट्सऐप पर कृति खरबंदा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर हुई लोगों को ठगने की कोशिश, एक्ट्रेस ने फैंस...

वह चैप्टर खत्म हो गया..जिया से सगाई की अफवाहों पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा नाम किसी...

अथिया शेट्टी-केएल राहुल और अरशद वारसी के नाम पर फर्जीवाड़ा, फर्जी इनवॉइस और जाली सिग्नेचर से गबन...